{"_id":"69458e6f32429c62c10ac149","slug":"students-were-given-information-on-how-to-avoid-crime-etah-news-c-163-1-eta1003-143615-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: छात्र-छात्राओं को दी अपराध से बचने की जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: छात्र-छात्राओं को दी अपराध से बचने की जानकारी
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Fri, 19 Dec 2025 11:12 PM IST
विज्ञापन
जैथरा में कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को जागरूक करते एएसपी श्वेताभ पांडेय। संवाद
विज्ञापन
जैथरा। कस्बे के एसएसएस पब्लिक स्कूल में ऑपरेशन जागृति के तहत शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। एएसपी श्वेताभ पांडेय ने छात्राओं को अपराध से बचने जानकारी दी। नाटक के माध्यम से छात्राओं का मनोबल बढ़ाया गया।
नाटक में दो छात्राएं मनचलों की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचीं। छात्राओं को एसआई रमेश चंद्र जोगिया, कांस्टेबल अंजलि उपाध्याय ने नाम गोपनीय रखते हुए तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में सीओ अलीगंज नीतिश कुमार, ऑपरेशन जागृति प्रभारी मनोरमा चतुर्वेदी, कोतवाली अलीगंज प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर, थाना जैथरा प्रभारी रितेश ठाकुर, विद्यालय के प्रबंधक रंजीत यादव सहित स्टाॅफ मौजूद रहा।
अन्य स्थानों पर भी हुए कार्यक्रम
मिरहची/सकीट/अलीगंज/मारहरा। मिरहची थाना क्षेत्र के सरस्वती ज्ञान मंदिर ख्वाजगीपुर में एसआई जगदीश ने छात्राओं को मोबाइल फोन का उपयोग करने में बहुत ही सावधानी बरतने को कहा। शॉर्ट फिल्म के माध्यम से सोशल मीडिया पर ऑनलाइन गेमिंग और विभिन्न चैट एप्स से पैदा होने वाले खतरों और बचाव के बारे में बताया।
सकीट थाना क्षेत्र के गांव विदीखेरिया में ऑपरेशन जागृति टीम ने प्रेम संबंधों में पलायन करने और साइबर क्राइम पर विस्तार से चर्चा की। किशोरावस्था में सावधानी बरतने के बारे में परिजन को भी सचेत रहने को कहा। नयागांव थाना पुलिस ने क्षेत्र के खरसुलिया गांव के एसपीएस इंटर कॉलेज में कैंप लगाकर छात्राओं से संवाद किया। थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने कहा किशोरावस्था में एक-दूसरे के प्रति होने वाले आकर्षण के कारण अधिकांश अपराध होते हैं। नसमझी में उठाए गए कदम जीवन भर कष्टदायी होते हैं। मारहरा थाना प्रभारी केके लोधी ने कस्बे और क्षेत्र के स्कूल में छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। संवाद
मोबाइल के दुरुपयोग से फंस रहे युवा
एटा। शहर के शिकोहाबाद मार्ग पर एक विद्यालय में शुक्रवार को ऑपरेशन जागृति टीम ने जागरूकता अभियान चलाया। सीओ सकीट कीर्तिका सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया और मोबाइल के दुरुपयोग से युवा मानसिक, सामाजिक और कानूनी परेशानियों में फंस सकते हैं। साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत मदद लेने के लिए उपलब्ध हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बताया। कार्यक्रम में थाना रिजोर से उपनिरीक्षक आकाश सिवाच, चंद्रवीर सिंह, हेड कांस्टेबल भीमसेन, आरक्षी बबीता चौधरी, अनिल कुमार, देवेंद्र चौधरी, ऋषिपाल सिंह उपस्थित रहे। संवाद
Trending Videos
नाटक में दो छात्राएं मनचलों की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचीं। छात्राओं को एसआई रमेश चंद्र जोगिया, कांस्टेबल अंजलि उपाध्याय ने नाम गोपनीय रखते हुए तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में सीओ अलीगंज नीतिश कुमार, ऑपरेशन जागृति प्रभारी मनोरमा चतुर्वेदी, कोतवाली अलीगंज प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर, थाना जैथरा प्रभारी रितेश ठाकुर, विद्यालय के प्रबंधक रंजीत यादव सहित स्टाॅफ मौजूद रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अन्य स्थानों पर भी हुए कार्यक्रम
मिरहची/सकीट/अलीगंज/मारहरा। मिरहची थाना क्षेत्र के सरस्वती ज्ञान मंदिर ख्वाजगीपुर में एसआई जगदीश ने छात्राओं को मोबाइल फोन का उपयोग करने में बहुत ही सावधानी बरतने को कहा। शॉर्ट फिल्म के माध्यम से सोशल मीडिया पर ऑनलाइन गेमिंग और विभिन्न चैट एप्स से पैदा होने वाले खतरों और बचाव के बारे में बताया।
सकीट थाना क्षेत्र के गांव विदीखेरिया में ऑपरेशन जागृति टीम ने प्रेम संबंधों में पलायन करने और साइबर क्राइम पर विस्तार से चर्चा की। किशोरावस्था में सावधानी बरतने के बारे में परिजन को भी सचेत रहने को कहा। नयागांव थाना पुलिस ने क्षेत्र के खरसुलिया गांव के एसपीएस इंटर कॉलेज में कैंप लगाकर छात्राओं से संवाद किया। थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने कहा किशोरावस्था में एक-दूसरे के प्रति होने वाले आकर्षण के कारण अधिकांश अपराध होते हैं। नसमझी में उठाए गए कदम जीवन भर कष्टदायी होते हैं। मारहरा थाना प्रभारी केके लोधी ने कस्बे और क्षेत्र के स्कूल में छात्र-छात्राओं को जागरूक करते हुए हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। संवाद
मोबाइल के दुरुपयोग से फंस रहे युवा
एटा। शहर के शिकोहाबाद मार्ग पर एक विद्यालय में शुक्रवार को ऑपरेशन जागृति टीम ने जागरूकता अभियान चलाया। सीओ सकीट कीर्तिका सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया और मोबाइल के दुरुपयोग से युवा मानसिक, सामाजिक और कानूनी परेशानियों में फंस सकते हैं। साइबर अपराध की स्थिति में तुरंत मदद लेने के लिए उपलब्ध हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बताया। कार्यक्रम में थाना रिजोर से उपनिरीक्षक आकाश सिवाच, चंद्रवीर सिंह, हेड कांस्टेबल भीमसेन, आरक्षी बबीता चौधरी, अनिल कुमार, देवेंद्र चौधरी, ऋषिपाल सिंह उपस्थित रहे। संवाद
