{"_id":"69359ff944aabf6a140be06a","slug":"the-team-of-eta-and-hills-requirement-remains-the-winner-in-ball-etah-news-c-163-1-eta1004-143034-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: वालीबॉल में एटा और कबड्डी में हाथरस की टीम रही विजेता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: वालीबॉल में एटा और कबड्डी में हाथरस की टीम रही विजेता
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sun, 07 Dec 2025 09:10 PM IST
विज्ञापन
स्टेडियम में मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देते प्रधानाचार्य द
विज्ञापन
एटा। शहर के स्टेडियम में व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग की मंडल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन दूसरे दिन रविवार को भी चला। बैडमिंटन, कबड्डी, वालीबॉल खेलों का आयोजन किया गया। वालीबॉल में एटा और कबड्डी में हाथरस की टीम विजेता रही।
जीटी रोड स्थित पंडित गोविंद वल्लभ पंत स्टेडियम में रविवार को मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में वालीबॉल पुरुष वर्ग में राजकीय आईटीआई एटा की टीम विजेता रही। वहीं कबड्डी पुरुष वर्ग में राजकीय आईटीआई हाथरस की टीम विजेता बनी। महिला वर्ग कबड्डी में राजकीय आईटीआई कासगंज की टीम विजेता रही। बैडमिंटन एकल महिला वर्ग में राजकीय आईटीआई अलीगढ़ की एलिजा, महिला डबल में राजकीय आईटीआई एटा की दीक्षा वर्मा और फिजा खानम विजेता रहीं।
इसी तरह बैडमिंटन पुरुष एकल वर्ग में राजकीय आईटीआई अलीगढ़ के रोहित कुमार, डबल वर्ग में राजकीय आईटीआई एटा के मोहित यादव और कुलदीप सिंह विजेता रहे। विजेता खिलाड़ियों को राजकीय आईटीआई एटा के प्रधानाचार्य दीपक कुमार यादव ने मेडल और सर्टिफिकेट दिए। इस दौरान खेल प्रभारी सतेंद्र पाल सिंह, मलिखान सिंह, लोकेश सिंह, अभिषेक यादव, दिवाकर वर्मा, रोहित कुमार, प्रियंका यादव, अखिलेश कुमार, विनेश राजपूत, अली आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
जीटी रोड स्थित पंडित गोविंद वल्लभ पंत स्टेडियम में रविवार को मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में वालीबॉल पुरुष वर्ग में राजकीय आईटीआई एटा की टीम विजेता रही। वहीं कबड्डी पुरुष वर्ग में राजकीय आईटीआई हाथरस की टीम विजेता बनी। महिला वर्ग कबड्डी में राजकीय आईटीआई कासगंज की टीम विजेता रही। बैडमिंटन एकल महिला वर्ग में राजकीय आईटीआई अलीगढ़ की एलिजा, महिला डबल में राजकीय आईटीआई एटा की दीक्षा वर्मा और फिजा खानम विजेता रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह बैडमिंटन पुरुष एकल वर्ग में राजकीय आईटीआई अलीगढ़ के रोहित कुमार, डबल वर्ग में राजकीय आईटीआई एटा के मोहित यादव और कुलदीप सिंह विजेता रहे। विजेता खिलाड़ियों को राजकीय आईटीआई एटा के प्रधानाचार्य दीपक कुमार यादव ने मेडल और सर्टिफिकेट दिए। इस दौरान खेल प्रभारी सतेंद्र पाल सिंह, मलिखान सिंह, लोकेश सिंह, अभिषेक यादव, दिवाकर वर्मा, रोहित कुमार, प्रियंका यादव, अखिलेश कुमार, विनेश राजपूत, अली आदि मौजूद रहे।
