{"_id":"6946ef8a5d3eccda84005977","slug":"the-team-that-came-to-investigate-black-marketing-of-fertilizers-found-everything-fine-etah-news-c-163-1-eta1002-143646-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: खाद की कालाबाजारी पर जांचने आई टीम को सब मिला ठीक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: खाद की कालाबाजारी पर जांचने आई टीम को सब मिला ठीक
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:18 AM IST
विज्ञापन
शहर के अलीगंज रोड पर खाद गोदाम का निरीक्षण करते संयुक्त कृषि निदेशक मुरादाबाद जीवन प्रकाश व जिल
विज्ञापन
एटा। खाद की कालाबाजारी संबंधी शिकायतों पर शासन स्तर से गठित टीम शनिवार को एटा आई। मुरादाबाद के संयुक्त कृषि निदेशक ने कई समितियों और दुकानों पर निरीक्षण किया। जांच में उन्होंने सब ठीक बताया।
संयुक्त कृषि निदेशक मुरादाबाद जीवन प्रकाश व जिला कृषि अधिकारी डॉ. मनवीर सिंह ने सीएमएस अलीगंज चुंगी, कृभको बिक्री केंद्र शीतलपुर, इफको मंडी समिति व केंद्रीय थोक उपभोक्ता मंडी समिति पर व्यवस्था देखी। यहां किसानों को टोकन के माध्यम से लाइन लगवाकर यूरिया वितरित की जा रही थी। कर्मचारियों, किसानों से बातचीत कर स्टॉक, टोकन सिस्टम व बिक्री रजिस्टर की जानकारी ली।
इसके बाद आईएफएफडीसी शिकोहाबाद रोड, राजपूत ट्रेडर्स कासगंज रोड, नीलू ट्रेडर्स निधौली कलां रोड व जगदीश ट्रेडर्स अरुणा नगर के स्टॉक का सत्यापन किया। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिले में इस समय 16758.154 मीट्रिक टन यूरिया, 13735.65 मीट्रिक टन डीएपी व 5667.59 मीट्रिक टन एनपीके उपलब्ध है। लगातार रैक पहुंच रही हैं इसलिए किसान आवश्यकतानुसार ही खरीद करें और धैर्य बनाए रखें। उन्होंने कहा कि किसान सरसों, आलू व गेहूं में टॉप ड्रेसिंग के लिए ही यूरिया लें और उर्वरक का प्रयोग सिफारिशी मात्रा के आधार पर करें।
बताया कि सभी समितियों के सचिवों और विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि उर्वरक सिर्फ खतौनी व आधार कार्ड के आधार पर दें।
दुकानों पर रेट सूची, स्टॉक रजिस्टर, बिक्री रजिस्टर उपलब्ध हों और किसानों को पॉश मशीन से निकलने वाली पर्ची अनिवार्य रूप से दें। निर्देशों का उल्लंघन करने वाले किसी भी सचिव या विक्रेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
संयुक्त कृषि निदेशक मुरादाबाद जीवन प्रकाश व जिला कृषि अधिकारी डॉ. मनवीर सिंह ने सीएमएस अलीगंज चुंगी, कृभको बिक्री केंद्र शीतलपुर, इफको मंडी समिति व केंद्रीय थोक उपभोक्ता मंडी समिति पर व्यवस्था देखी। यहां किसानों को टोकन के माध्यम से लाइन लगवाकर यूरिया वितरित की जा रही थी। कर्मचारियों, किसानों से बातचीत कर स्टॉक, टोकन सिस्टम व बिक्री रजिस्टर की जानकारी ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद आईएफएफडीसी शिकोहाबाद रोड, राजपूत ट्रेडर्स कासगंज रोड, नीलू ट्रेडर्स निधौली कलां रोड व जगदीश ट्रेडर्स अरुणा नगर के स्टॉक का सत्यापन किया। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि जिले में इस समय 16758.154 मीट्रिक टन यूरिया, 13735.65 मीट्रिक टन डीएपी व 5667.59 मीट्रिक टन एनपीके उपलब्ध है। लगातार रैक पहुंच रही हैं इसलिए किसान आवश्यकतानुसार ही खरीद करें और धैर्य बनाए रखें। उन्होंने कहा कि किसान सरसों, आलू व गेहूं में टॉप ड्रेसिंग के लिए ही यूरिया लें और उर्वरक का प्रयोग सिफारिशी मात्रा के आधार पर करें।
बताया कि सभी समितियों के सचिवों और विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि उर्वरक सिर्फ खतौनी व आधार कार्ड के आधार पर दें।
दुकानों पर रेट सूची, स्टॉक रजिस्टर, बिक्री रजिस्टर उपलब्ध हों और किसानों को पॉश मशीन से निकलने वाली पर्ची अनिवार्य रूप से दें। निर्देशों का उल्लंघन करने वाले किसी भी सचिव या विक्रेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
