{"_id":"6946eeecc919f62d200ba994","slug":"theft-revealed-after-protest-three-arrested-etah-news-c-163-1-eta1003-143632-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: धरने के बाद चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: धरने के बाद चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Sun, 21 Dec 2025 12:16 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जलेसर। पांच दिन पहले नूहंखास से मंगलवार रात को परचून की दुकान से चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है। तीन लोगों को सामान सहित गिरफ्तार किया है। भाकियू ने खुलासा नहीं होने पर शुक्रवार को धरना प्रदर्शन किया था।
गांव नूहंखास से मंगलवार रात चोरों ने ऊपरी मंजिल की सीढ़ी काटकर दुकान में रखे 1.80 लाख रुपये और सामान चोरी कर लिया था। बुधवार सुबह जानकारी होने पर दुकानदार कुलदीप बंसल निवासी खेड़िया ने प्राथमिकी कोतवाली में दर्ज कराई। इसके बाद भी पुलिस घटना का खुलासा करने में नाकाम बनी रही।
इस पर नाराजगी जताते हुए शुक्रवार को भाकियू जिलाध्यक्ष पंकज ठाकुर के नेतृत्व में किसानों ने प्रदर्शन किया। कोतवाली प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस ने खेड़िया सुर्जी गांव के मोड़ से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी नूहंखेड़ा गांव के विपिन, गोनेश, सिंटू हैं जो खेतों में मजदूरी करते हैं। इसके पास से दुकान से चोरी हुए विभिन्न प्रकार के पान मसाला, सिगरेट आदि सामान बरामद किया है। चोरी गई 1.80 लाख रुपये की नकदी बरामद नहीं हो सकी है।
Trending Videos
गांव नूहंखास से मंगलवार रात चोरों ने ऊपरी मंजिल की सीढ़ी काटकर दुकान में रखे 1.80 लाख रुपये और सामान चोरी कर लिया था। बुधवार सुबह जानकारी होने पर दुकानदार कुलदीप बंसल निवासी खेड़िया ने प्राथमिकी कोतवाली में दर्ज कराई। इसके बाद भी पुलिस घटना का खुलासा करने में नाकाम बनी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर नाराजगी जताते हुए शुक्रवार को भाकियू जिलाध्यक्ष पंकज ठाकुर के नेतृत्व में किसानों ने प्रदर्शन किया। कोतवाली प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस ने खेड़िया सुर्जी गांव के मोड़ से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी नूहंखेड़ा गांव के विपिन, गोनेश, सिंटू हैं जो खेतों में मजदूरी करते हैं। इसके पास से दुकान से चोरी हुए विभिन्न प्रकार के पान मसाला, सिगरेट आदि सामान बरामद किया है। चोरी गई 1.80 लाख रुपये की नकदी बरामद नहीं हो सकी है।
