{"_id":"6924a6b978cd52956f007054","slug":"there-was-power-cut-for-five-hours-instead-of-three-delay-in-school-office-etah-news-c-163-1-eta1004-142424-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: तीन के बजाए पांच घंटे हुई बिजली कटौती, स्कूल-दफ्तर के लिए हुई देरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: तीन के बजाए पांच घंटे हुई बिजली कटौती, स्कूल-दफ्तर के लिए हुई देरी
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Tue, 25 Nov 2025 12:10 AM IST
विज्ञापन
उपकेंद्र गंगनपुर पर मरम्मत का कार्य होता हुआ। स्रोत विद्युत निगम
विज्ञापन
एटा। जिले में सोमवार को पांच घंटे विद्युत व्यवस्था ठप रही जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। सबसे अधिक उन लोगों को दिक्कत हुई जो सुबह-सुबह अपने दफ्तर व स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहे थे। विद्युत निगम की ओर से सुबह 7 बजे से 10 बजे तक शटडाउन का समय निर्धारित किया था लेकिन समय से अधिक कटौती की गई।
विद्युत निगम की ओर से सोमवार को 220 केवीए उपकेंद्र गंगनपुर पर ट्रांसफॉर्मर से सप्लाई होने वाले तारों की मरम्मत एवं जंपरिंग कार्य किया गया। इसकी वजह से 10 एमवीए एटा इंडस्ट्रीयल, अमांपुर, बागवाला, पिलुआ, रिजोर, 3 एमवीए मलावन, मेडिकल कॉलेज, यूपीएसआईडीसी, सकीट, जवाहर तापीय परियोजना, कोतवाली देहात, नगर पालिका परिषद, रेलवे रोड, ठंडी सड़क, सेंथरी आदि फीडरों से संबंधित शहर और कई गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित रही।
विद्युत निगम की ओर से सुबह 7 बजे से 10 बजे तक कटौती की घोषणा की गई थी। सुबह 7:30 बजे विद्युत कटौती की गई। उसके बाद दोपहर 12:30 बजे विद्युत सप्लाई शुरू हो सकी। इसकी वजह से लोगों को सबसे अधिक पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा। लोग सुबह के वक्त अपने स्कूल, दफ्तर जाने के लिए तैयार हो रहे थे उसी दौरान विद्युत कटौती हो गई जिससे लोग पानी की किल्लत से परेशान रहे। आस-पास लगे हैंडपंप का सहारा लेना पड़ा। बाल्टी से पानी भरकर काम चलाया।
सुबह के वक्त बच्चों को स्कूल भेजने से पहले उन्हें नहलाने के लिए पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा। जब तक सबमर्सिबल पंप चलाई तब तक बिजली ही चली गई। - रीना यादव, नगला भजा
सुबह स्कूल जाने के लिए तैयार होने से पहले ही बिजली चली गई। घर में पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा। आसपास लगे हैंडपंप से पानी भरकर लाए तब जाकर तैयार हो सके। - सुबोध कुमार, जीटी रोड
सोमवार को 220 केवीए उपकेंद्र गंगनपुर पर मरम्मत का थोड़ा कार्य रह गया था जिसे पूरा करने में दो घंटे अधिक लग गए। गंगनपुर पर मरम्मत का कार्य पूरा हो चुका है। -सुभाष चंद्र, अधीक्षण अभियंता, विद्युत निगम
Trending Videos
विद्युत निगम की ओर से सोमवार को 220 केवीए उपकेंद्र गंगनपुर पर ट्रांसफॉर्मर से सप्लाई होने वाले तारों की मरम्मत एवं जंपरिंग कार्य किया गया। इसकी वजह से 10 एमवीए एटा इंडस्ट्रीयल, अमांपुर, बागवाला, पिलुआ, रिजोर, 3 एमवीए मलावन, मेडिकल कॉलेज, यूपीएसआईडीसी, सकीट, जवाहर तापीय परियोजना, कोतवाली देहात, नगर पालिका परिषद, रेलवे रोड, ठंडी सड़क, सेंथरी आदि फीडरों से संबंधित शहर और कई गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
विद्युत निगम की ओर से सुबह 7 बजे से 10 बजे तक कटौती की घोषणा की गई थी। सुबह 7:30 बजे विद्युत कटौती की गई। उसके बाद दोपहर 12:30 बजे विद्युत सप्लाई शुरू हो सकी। इसकी वजह से लोगों को सबसे अधिक पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा। लोग सुबह के वक्त अपने स्कूल, दफ्तर जाने के लिए तैयार हो रहे थे उसी दौरान विद्युत कटौती हो गई जिससे लोग पानी की किल्लत से परेशान रहे। आस-पास लगे हैंडपंप का सहारा लेना पड़ा। बाल्टी से पानी भरकर काम चलाया।
सुबह के वक्त बच्चों को स्कूल भेजने से पहले उन्हें नहलाने के लिए पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा। जब तक सबमर्सिबल पंप चलाई तब तक बिजली ही चली गई। - रीना यादव, नगला भजा
सुबह स्कूल जाने के लिए तैयार होने से पहले ही बिजली चली गई। घर में पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा। आसपास लगे हैंडपंप से पानी भरकर लाए तब जाकर तैयार हो सके। - सुबोध कुमार, जीटी रोड
सोमवार को 220 केवीए उपकेंद्र गंगनपुर पर मरम्मत का थोड़ा कार्य रह गया था जिसे पूरा करने में दो घंटे अधिक लग गए। गंगनपुर पर मरम्मत का कार्य पूरा हो चुका है। -सुभाष चंद्र, अधीक्षण अभियंता, विद्युत निगम