{"_id":"639dfed8bd56f32dcb7fb320","slug":"two-killed-three-including-woman-injured-in-road-accidents-etah-news-agr557140753","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: सड़क हादसों में दो की मौत, महिला सहित तीन घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: सड़क हादसों में दो की मौत, महिला सहित तीन घायल
विज्ञापन

विज्ञापन
एटा। थाना जसरथपुर क्षेत्र स्थित गांव पिंजरी के पास कैंटर ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई, जबकि मैसेरा भाई घायल हो गया। इन दोनों को देखने ऑटो में सवार होकर देखने जा रहे रिश्तेदारों को मैक्स ने जैथरा कस्बा में टक्कर मार दी। इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि महिला सहित तीन घायल हो गए।
थाना जसरथपुर क्षेत्र स्थित गांव पिंजरी के पास कैंटर की टक्कर से बाइक सवार रफ्फन खान (35) निवासी सरौंठ पछायां की मौत हुई है। जबकि इसका मौसेरा भाई शान मोहम्मद निवासी गांव मझौला थाना पटियाली जिला कासगंज घायल हो गया। परिजन ने बताया कि रफ्फन खान और शान मोहम्मद शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे कुरावली से बाइक द्वारा घर लौट रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए। हादसे में दोनों घायल हो गए थे, इनको सीएचसी अलीगंज ले जाया गया, यहां रफ्फन को मृत घोषित कर दिया।
बताया कि रफ्फन की मौत होने की जानकारी मिलने पर थाना जैथरा क्षेत्र के गांव कसोलिया निवासी पप्पू खां शनिवार की शाम करीब सात बजे पत्नी शरबीना और दामाद इलियास खां निवासी पैंती थाना डौंकी जिला आगरा के साथ ऑटो में सवार होकर देखने के लिए जा रहे थे। कस्बा जैथरा में राष्ट्रीय सार्वजनिक इंटर कॉलेज के सामने पहुंचे ही थे तभी पीछे से आ रही मैक्स ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों घायल हो गए। इलियास और पप्पू खां को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां इलियास को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए हैं।
मृतकों में ससुर-दामाद का रिश्ता
घायल पप्पू ने बताया कि रफ्फन खां साढू हैं, उनकी मौत होने की जानकारी हुई तो दामाद इलियास का ऑटो लेकर देखने जा रहे थे। इलियास के रिश्ते में रफ्फन खां मौसेरे ससुर लगते हैं।

थाना जसरथपुर क्षेत्र स्थित गांव पिंजरी के पास कैंटर की टक्कर से बाइक सवार रफ्फन खान (35) निवासी सरौंठ पछायां की मौत हुई है। जबकि इसका मौसेरा भाई शान मोहम्मद निवासी गांव मझौला थाना पटियाली जिला कासगंज घायल हो गया। परिजन ने बताया कि रफ्फन खान और शान मोहम्मद शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे कुरावली से बाइक द्वारा घर लौट रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए। हादसे में दोनों घायल हो गए थे, इनको सीएचसी अलीगंज ले जाया गया, यहां रफ्फन को मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि रफ्फन की मौत होने की जानकारी मिलने पर थाना जैथरा क्षेत्र के गांव कसोलिया निवासी पप्पू खां शनिवार की शाम करीब सात बजे पत्नी शरबीना और दामाद इलियास खां निवासी पैंती थाना डौंकी जिला आगरा के साथ ऑटो में सवार होकर देखने के लिए जा रहे थे। कस्बा जैथरा में राष्ट्रीय सार्वजनिक इंटर कॉलेज के सामने पहुंचे ही थे तभी पीछे से आ रही मैक्स ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों घायल हो गए। इलियास और पप्पू खां को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां इलियास को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए हैं।
मृतकों में ससुर-दामाद का रिश्ता
घायल पप्पू ने बताया कि रफ्फन खां साढू हैं, उनकी मौत होने की जानकारी हुई तो दामाद इलियास का ऑटो लेकर देखने जा रहे थे। इलियास के रिश्ते में रफ्फन खां मौसेरे ससुर लगते हैं।