{"_id":"69370edf43e1e9ddc807cf52","slug":"two-patients-died-of-diabetes-and-heart-disease-etah-news-c-163-1-eta1004-143063-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: डायबिटीज और हृदय के दो मरीजों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: डायबिटीज और हृदय के दो मरीजों की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Mon, 08 Dec 2025 11:16 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में सोमवार को दो लोगों को लाया गया। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद इन्हें मृत घोषित कर दिया। इसमें 95 वर्षीय वृद्ध डायबिटीज और दूसरा व्यक्ति हृदय का मरीज था।
मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में सोमवार सुबह करीब 7 बजे रामकिशोर (48) निवासी किशनी मेहरा को लाया गया। पुत्र बृजेश ने बताया कि सुबह के वक्त उन्हें अचानक से घबराहट हुई। उसके बाद तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तब उन्हें मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया कि उन्हें हृदय संबंधी बीमारी थी और चिकित्सक ने हार्ट अटैक के लक्षण बताए हैं।
वहीं आशाराम भारती (95) निवासी नलकूप कॉलोनी को सोमवार दोपहर करीब 12 बजे इमरजेंसी में लाया गया। पुत्रवधू पूजा भारती ने बताया कि उन्हें पिछले माह से शुगर लेवल कम होने की दिक्कत थी। पिछले माह उन्हें मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती किया लेकिन कोई आराम नहीं मिला जिसके बाद अलीगढ़ लेकर गए। वहां उपचार होने के बाद थोड़ा आराम मिल गया।
सोमवार सुबह उनका शुगर लेवल अचानक से काफी कम हो गया और उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने लगी। मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लेकर आए, तब तक उनकी मौत हो गई।
Trending Videos
मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में सोमवार सुबह करीब 7 बजे रामकिशोर (48) निवासी किशनी मेहरा को लाया गया। पुत्र बृजेश ने बताया कि सुबह के वक्त उन्हें अचानक से घबराहट हुई। उसके बाद तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तब उन्हें मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया कि उन्हें हृदय संबंधी बीमारी थी और चिकित्सक ने हार्ट अटैक के लक्षण बताए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं आशाराम भारती (95) निवासी नलकूप कॉलोनी को सोमवार दोपहर करीब 12 बजे इमरजेंसी में लाया गया। पुत्रवधू पूजा भारती ने बताया कि उन्हें पिछले माह से शुगर लेवल कम होने की दिक्कत थी। पिछले माह उन्हें मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती किया लेकिन कोई आराम नहीं मिला जिसके बाद अलीगढ़ लेकर गए। वहां उपचार होने के बाद थोड़ा आराम मिल गया।
सोमवार सुबह उनका शुगर लेवल अचानक से काफी कम हो गया और उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने लगी। मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लेकर आए, तब तक उनकी मौत हो गई।
