{"_id":"6973c4232d8177e3c4091e77","slug":"a-woman-warming-herself-by-a-bonfire-was-run-over-by-an-out-of-control-car-etawah-news-c-216-1-etw1002-136759-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etawah News: अलाव ताप रही महिला को बेकाबू कार ने रौंद डाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etawah News: अलाव ताप रही महिला को बेकाबू कार ने रौंद डाला
विज्ञापन
विज्ञापन
जसवंतनगर (इटावा)। गांव बीरमपुर में गुरुवार रात करीब 10 बजे कार ने गांव में घुसकर अलाव ताप रही महिला को कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने कार सवारों को पीटकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
गुरुवार रात कुंती देवी अपने घर के बाहर परिवार के साथ अलाव ताप रही थीं। इस दौरान तेज रफ्तार कार उनके घर के पास निकली और कुंती के कुचलते हुए एक मकान से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद कार सवार युवक भागने लगे। आक्रोशित ग्रामीणों ने कार सवार चारों युवकों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई। तब तक सूचना पाकर थानाध्यक्ष कमल भाटी व एसआई ललित चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवकों को ग्रामीणों से छुड़ाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
पुलिस के अनुसार कार में सवार युवकों की पहचान अभिषेक (28), विवेक (22), ममतेश (30) निवासी ग्राम वैदपुरा व कुलदीप (20) निवासी ग्राम भोगांव जनपद मैनपुरी के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में कार की रफ्तार काफी तेज बताई जा रही है, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
गुरुवार रात कुंती देवी अपने घर के बाहर परिवार के साथ अलाव ताप रही थीं। इस दौरान तेज रफ्तार कार उनके घर के पास निकली और कुंती के कुचलते हुए एक मकान से टकराकर पलट गई। हादसे के बाद कार सवार युवक भागने लगे। आक्रोशित ग्रामीणों ने कार सवार चारों युवकों को पकड़ लिया और उनकी पिटाई। तब तक सूचना पाकर थानाध्यक्ष कमल भाटी व एसआई ललित चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवकों को ग्रामीणों से छुड़ाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के अनुसार कार में सवार युवकों की पहचान अभिषेक (28), विवेक (22), ममतेश (30) निवासी ग्राम वैदपुरा व कुलदीप (20) निवासी ग्राम भोगांव जनपद मैनपुरी के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में कार की रफ्तार काफी तेज बताई जा रही है, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
