{"_id":"6973c630ddaf7374a106de97","slug":"a-young-woman-on-her-way-to-the-temple-was-hit-by-a-tractor-and-died-etawah-news-c-216-1-etw1002-136765-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etawah News: मंदिर जा रही युवती को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etawah News: मंदिर जा रही युवती को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
इटावा। मंदिर जा रही युवती को सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कृष्णा कॉलोनी के पास ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। युवती को राहगीरों के सहयोग से एक निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां से डॉक्टरों ने उसे आयुर्विज्ञान विवि रेफर कर दिया। आयुर्विज्ञान विवि पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला।
सुमन (19) निवासी कृष्णापुरम कॉलोनी कक्षा 12 की छात्रा थी। वह अपने दो बहनों में सबसे बड़ी थी। गुरुवार दोपहर वह परिवार के लोगों के साथ पैदल पिलुआ मंदिर दर्शन के लिए जा रही थी। रास्ते में कृष्णा पुरम कॉलोनी के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी।
हादसे के बाद परिजन घायल सुमन को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रैक्टर और चालक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
Trending Videos
सुमन (19) निवासी कृष्णापुरम कॉलोनी कक्षा 12 की छात्रा थी। वह अपने दो बहनों में सबसे बड़ी थी। गुरुवार दोपहर वह परिवार के लोगों के साथ पैदल पिलुआ मंदिर दर्शन के लिए जा रही थी। रास्ते में कृष्णा पुरम कॉलोनी के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे के बाद परिजन घायल सुमन को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गए वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रैक्टर और चालक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
