{"_id":"6973c5ad1feeea20e9062a6b","slug":"private-buses-are-running-after-being-painted-like-roadways-etawah-news-c-216-1-etw1005-136747-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etawah News: रोडवेज की तरह रंग-रोगन करा दौड़ रहीं निजी बसें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etawah News: रोडवेज की तरह रंग-रोगन करा दौड़ रहीं निजी बसें
विज्ञापन
विज्ञापन
इटावा। निजी बसें रोडवेज की कमाई पर चपत लगा रहीं हैं। निजी बस संचालक कुछ कम किराये का झांसा देकर सवारियां भर रहे हैं। कुछ बसों पर तो रोडवेज की बसों जैसा ही रंग-रोगन भी करा लिया गया है। इससे यात्री भी धोखा खा रहे हैं।
इटावा से निजी बसें दिल्ली तक अवैध रूप से संचालित हो रही हैं। इसके अलावा फर्रुखाबाद, मैनपुरी, भिंड़, ग्वालियर, करहल, भरथना आदि रूटों पर दौड़ती हैं। सबसे अधिक निजी बसें भरथना व मैनपुरी रूट पर संचालित हो रही हैं। ये निजी बसें सुबह से लेकर देर रात तक संचालित होती है।
इसमें कुछ निजी बसें बस स्टैंड के बाहर रोड पर खड़ी होकर सवारियां भरती हैं जबकि रोडवेज परिवहन निगम की बसें उनके पीछे खड़ी यात्रियों का इंतजार ही करती रहती हैं। चालकों व परिचालकों ने इस मामले की कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की लेकिन हर बार कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत करवा दिया गया। हाल ही में दिल्ली को संचालित रोडवेज बस का रोड फैक्टर कम होने पर कई बसों को संचालन बंद कर दिया गया था।
अगर इस तरह की कोई बस संचालित हो रही है तो इस मामले की जांच करके बस संचालक के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। रोडवेज की बस के आगे अगर बस जाती है तो हमारे चालक व परिचालक को जानकारी देनी चाहिए। इस मामले में पुलिस का सहयोग लेकर कार्रवाई की जाएगी।
-अमित कुमार, एआरएम।
Trending Videos
इटावा से निजी बसें दिल्ली तक अवैध रूप से संचालित हो रही हैं। इसके अलावा फर्रुखाबाद, मैनपुरी, भिंड़, ग्वालियर, करहल, भरथना आदि रूटों पर दौड़ती हैं। सबसे अधिक निजी बसें भरथना व मैनपुरी रूट पर संचालित हो रही हैं। ये निजी बसें सुबह से लेकर देर रात तक संचालित होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें कुछ निजी बसें बस स्टैंड के बाहर रोड पर खड़ी होकर सवारियां भरती हैं जबकि रोडवेज परिवहन निगम की बसें उनके पीछे खड़ी यात्रियों का इंतजार ही करती रहती हैं। चालकों व परिचालकों ने इस मामले की कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की लेकिन हर बार कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत करवा दिया गया। हाल ही में दिल्ली को संचालित रोडवेज बस का रोड फैक्टर कम होने पर कई बसों को संचालन बंद कर दिया गया था।
अगर इस तरह की कोई बस संचालित हो रही है तो इस मामले की जांच करके बस संचालक के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। रोडवेज की बस के आगे अगर बस जाती है तो हमारे चालक व परिचालक को जानकारी देनी चाहिए। इस मामले में पुलिस का सहयोग लेकर कार्रवाई की जाएगी।
-अमित कुमार, एआरएम।
