{"_id":"697118e1233d6fa75207601a","slug":"fir-against-six-people-including-constable-for-dowry-harassment-etawah-news-c-216-1-etw1002-136663-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etawah News: सिपाही समेत छह पर दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etawah News: सिपाही समेत छह पर दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी
विज्ञापन
विज्ञापन
इटावा। फ्रेंड्स कालोनी थाने में एक महिला ने अपने सिपाही पति और ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों के खिलाफ धोखाधड़ी, दहेज उत्पीड़न और मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि शादी के बाद उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था।
अशोक नगर भरथना चौराहा की निवासी रिचा कुमारी ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी 14 फरवरी 2024 को दीपेंद्र सिंह वर्तमान में लखनऊ के गोमतीनगर थाने में सिपाही के पद पर तैनात के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही पति, सास, ससुर और जेठ-जेठानी ने कार और अतिरिक्त नकदी की मांग शुरू कर दी।
रिचा के मुताबिक पति के नपुंसक होने की बात छिपाकर और पुलिस की नौकरी का रुतबा दिखाकर यह शादी की गई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति दीपेंद्र सिंह, ससुर अरविंद सिंह, सास केसरवती, चचिया ससुर रविंद्र सिंह, जेठ जितेंद्र सिंह और जेठानी नेहा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
Trending Videos
अशोक नगर भरथना चौराहा की निवासी रिचा कुमारी ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी 14 फरवरी 2024 को दीपेंद्र सिंह वर्तमान में लखनऊ के गोमतीनगर थाने में सिपाही के पद पर तैनात के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही पति, सास, ससुर और जेठ-जेठानी ने कार और अतिरिक्त नकदी की मांग शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रिचा के मुताबिक पति के नपुंसक होने की बात छिपाकर और पुलिस की नौकरी का रुतबा दिखाकर यह शादी की गई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति दीपेंद्र सिंह, ससुर अरविंद सिंह, सास केसरवती, चचिया ससुर रविंद्र सिंह, जेठ जितेंद्र सिंह और जेठानी नेहा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
