{"_id":"696fcfe2abaa952cf9028be7","slug":"rising-gold-and-silver-prices-boosted-purchases-of-light-jewellery-etawah-news-c-216-1-etw1005-136604-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etawah News: सोने-चांदी के भाव बढ़ने से हल्के आभूषणों की खरीदारी बढ़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etawah News: सोने-चांदी के भाव बढ़ने से हल्के आभूषणों की खरीदारी बढ़ी
विज्ञापन
विज्ञापन
इटावा। सोना-चांदी के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी का असर सराफा कारोबार पर दिखाई दे रहा है। ग्राहकों ने खरीदारी से दूरी बना ली है। सहालग से पहले कारोबार की सुस्ती ने कारोबारियों की चिंता बढ़ा दी है। शादी वाले घरों के लोग हल्के वजन के आभूषणों की खरीदारी पर जोर दे रहे हैं।
मंगलवार को सोने का भाव 1,46,100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 2,92,6000 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंच गया। सोने-चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव के कारण ग्राहक खरीदारी से बच रहे हैं। शादी वाले घरों के लोग आभूषणों की ऑर्डर तो दे रहे हैं लेकिन उनका वजन घट गया है।
सराफा कारोबारियों ने बताया कि दाम बढ़ने से बाजार में सन्नाटा रहता है। यदि दामों में गिरावट आती है तो बाजार में रौनक दिखाई देने लगती है। अब गहनों की बुकिंग बंद हो गई है। इस समय बाजार में पूरा भुगतान मिलने के बाद ही गहने बनाए जा रहे हैं। सराफा कारोबारियों को सोने-चांदी के दामों में कमी आने से शादी सीजन में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। वहीं, ग्राहक भी सोने-चांदी के भाव कम होने पर नजर लगाए हैं। जैसे ही दाम कम होंगे तो वह खरीदारी शुरू कर देंगे इसलिए वह सराफा दुकानदारों को कोई भी आर्डर नहीं दे रहे हैं।
Trending Videos
मंगलवार को सोने का भाव 1,46,100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 2,92,6000 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंच गया। सोने-चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव के कारण ग्राहक खरीदारी से बच रहे हैं। शादी वाले घरों के लोग आभूषणों की ऑर्डर तो दे रहे हैं लेकिन उनका वजन घट गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सराफा कारोबारियों ने बताया कि दाम बढ़ने से बाजार में सन्नाटा रहता है। यदि दामों में गिरावट आती है तो बाजार में रौनक दिखाई देने लगती है। अब गहनों की बुकिंग बंद हो गई है। इस समय बाजार में पूरा भुगतान मिलने के बाद ही गहने बनाए जा रहे हैं। सराफा कारोबारियों को सोने-चांदी के दामों में कमी आने से शादी सीजन में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। वहीं, ग्राहक भी सोने-चांदी के भाव कम होने पर नजर लगाए हैं। जैसे ही दाम कम होंगे तो वह खरीदारी शुरू कर देंगे इसलिए वह सराफा दुकानदारों को कोई भी आर्डर नहीं दे रहे हैं।
