{"_id":"696fcea6c20783edd2096ef6","slug":"rte-free-admissions-to-694-private-schools-to-begin-from-february-2-etawah-news-c-216-1-etw1004-136611-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"आरटीई: 694 निजी विद्यालयों में दो फरवरी से शुरू होंगे निशुल्क दाखिले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आरटीई: 694 निजी विद्यालयों में दो फरवरी से शुरू होंगे निशुल्क दाखिले
विज्ञापन
विज्ञापन
इटावा। आरटीई के तहत निशुल्क प्रवेश प्रक्रिया प्रभावी कर दी गई है। जनपद में इसके लिए दो फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। कुल तीन चरण में 3,058 विद्यार्थियों को 694 निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश दिलाया जाएगा। 29 मार्च तक तीनों चरणों की प्रक्रिया पूरी होगी।
शैक्षिक सत्र 2026-27 के लिए निशुल्क शिक्षा का अधिकार कानून के अंतर्गत दो फरवरी से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इस बार यह प्रक्रिया दो माह की देरी से प्रभावी की गई है, क्योंकि आरटीई का पोर्टल शासन स्तर से अपडेट किया जा रहा था। अपडेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद शिक्षा महानिदेशक स्तर से बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को पत्र मिला है। इस बार चार नहीं बल्कि तीन चरणों में यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी। तीन चरण में आवेदन करने वालों को ई लाटरी के जरिये स्कूल आवंटित किया जाएगा। निम्न आय वर्ग के अभिभावक अपने बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए rte25.upsdc.govin पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जिला समन्वयक सामुदायिक शिक्षा मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आरटीई के तहत आवेदनकर्ता को आय प्रमाणपत्र, जाति एवं निवास प्रमाणपत्र अपलोड करना होगा। इस बार बच्चों के आधार अपलोड करने की जगह अभिभावक माता-पिता अपने आधार कार्ड नंबर का भी उपयोग कर सकेंगे। पहले चरण का आवेदन दो फरवरी से 16 फरवरी तक होगा, इसकी लाटरी 18 फरवरी को होगी। दूसरा चरण 21 फरवरी से सात मार्च है। इसकी लाटरी 9 मार्च को होगी। अंतिम चरण 12 मार्च से 25 मार्च तक रखा गया है, इसकी लाटरी 27 मार्च को होगी।
बीते सत्र 2025-26 में जिले में आरटीई के तहत 288 निजी विद्यालयों से 1349 बच्चों का चयन किया गया था। हालांकि इस बार विभाग की सक्रियता से पोर्टल पर 694 निजी विद्यालय सक्रिय हुए है, इसी वजह से सीटों में भी इजाफा किया गया है।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा का पत्र मिलने के बाद जिले में यह प्रक्रिया प्रभावी की जा रही है। तय तिथि पर पहले चरण का आवेदन लिया जाएगा। पिछली बार यह दिसम्बर में शुरू हो गई थी, लेकिन इस बार पोर्टल अपडेशन के कारण समय लगा।
डॉ. राजेश कुमार, बीएसए
Trending Videos
शैक्षिक सत्र 2026-27 के लिए निशुल्क शिक्षा का अधिकार कानून के अंतर्गत दो फरवरी से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। इस बार यह प्रक्रिया दो माह की देरी से प्रभावी की गई है, क्योंकि आरटीई का पोर्टल शासन स्तर से अपडेट किया जा रहा था। अपडेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद शिक्षा महानिदेशक स्तर से बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को पत्र मिला है। इस बार चार नहीं बल्कि तीन चरणों में यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी। तीन चरण में आवेदन करने वालों को ई लाटरी के जरिये स्कूल आवंटित किया जाएगा। निम्न आय वर्ग के अभिभावक अपने बच्चों को निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए rte25.upsdc.govin पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला समन्वयक सामुदायिक शिक्षा मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आरटीई के तहत आवेदनकर्ता को आय प्रमाणपत्र, जाति एवं निवास प्रमाणपत्र अपलोड करना होगा। इस बार बच्चों के आधार अपलोड करने की जगह अभिभावक माता-पिता अपने आधार कार्ड नंबर का भी उपयोग कर सकेंगे। पहले चरण का आवेदन दो फरवरी से 16 फरवरी तक होगा, इसकी लाटरी 18 फरवरी को होगी। दूसरा चरण 21 फरवरी से सात मार्च है। इसकी लाटरी 9 मार्च को होगी। अंतिम चरण 12 मार्च से 25 मार्च तक रखा गया है, इसकी लाटरी 27 मार्च को होगी।
बीते सत्र 2025-26 में जिले में आरटीई के तहत 288 निजी विद्यालयों से 1349 बच्चों का चयन किया गया था। हालांकि इस बार विभाग की सक्रियता से पोर्टल पर 694 निजी विद्यालय सक्रिय हुए है, इसी वजह से सीटों में भी इजाफा किया गया है।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा का पत्र मिलने के बाद जिले में यह प्रक्रिया प्रभावी की जा रही है। तय तिथि पर पहले चरण का आवेदन लिया जाएगा। पिछली बार यह दिसम्बर में शुरू हो गई थी, लेकिन इस बार पोर्टल अपडेशन के कारण समय लगा।
डॉ. राजेश कुमार, बीएसए
