{"_id":"62f943822b0a342ce36fad41","slug":"action-farrukhabad-news-knp71290663","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीओ ने अनुमति मांग रोकी तिरंगा यात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीओ ने अनुमति मांग रोकी तिरंगा यात्रा
विज्ञापन
विज्ञापन
संकिसा। मेरापुर से संकिसा जा रही तिरंगा यात्रा को रविवार को थाने के सामने रोक दिया गया। अनुमति न होने की बात कहकर दो युवकों को एक घंटे तक थाने में बैठाए रखा। प्रशिक्षु सीओ ने हुड़दंग मचाने की बात कही।
मेरापुर निवासी अनिल कुमार वर्मा उर्फ पपोले ने युवकों के साथ गांव में बाइकों से तिरंगा यात्रा निकाली। इसके बाद युवक संकिसा की ओर जा रहे थे। भारत माता के जयकारे, वंदेमातरम के नारे लगाते हुए थाने के सामने पहुंचे, तो वहां खड़े पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक लिया।
उसी वक्त प्रशिक्षु सीओ/थानाध्यक्ष अरुण कुमार आ गए। उन्होंने पपोले से यात्रा की अनुमति का पत्र मांगा तो वह नहीं दिखा सके। प्रशिक्षु सीओ ने इसे नियमविरुद्ध बताते हुए पपोले को एक साथी सहित थाने में बैठा लिया। अन्य बाइक सवार मौका पाकर खिसक लिए।
करीब एक घंटे बाद पपोले को थाने से छोड़ा गया। प्रशिक्षु सीओ अरुण कुमार ने बताया कि युवक हुड़दंग कर रहे थे। इसीलिए उन्हें रोका गया था। पूछताछ के दौरान पता चला कि तिरंगा यात्रा की परमीशन भी नहीं थी।
Trending Videos
मेरापुर निवासी अनिल कुमार वर्मा उर्फ पपोले ने युवकों के साथ गांव में बाइकों से तिरंगा यात्रा निकाली। इसके बाद युवक संकिसा की ओर जा रहे थे। भारत माता के जयकारे, वंदेमातरम के नारे लगाते हुए थाने के सामने पहुंचे, तो वहां खड़े पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसी वक्त प्रशिक्षु सीओ/थानाध्यक्ष अरुण कुमार आ गए। उन्होंने पपोले से यात्रा की अनुमति का पत्र मांगा तो वह नहीं दिखा सके। प्रशिक्षु सीओ ने इसे नियमविरुद्ध बताते हुए पपोले को एक साथी सहित थाने में बैठा लिया। अन्य बाइक सवार मौका पाकर खिसक लिए।
करीब एक घंटे बाद पपोले को थाने से छोड़ा गया। प्रशिक्षु सीओ अरुण कुमार ने बताया कि युवक हुड़दंग कर रहे थे। इसीलिए उन्हें रोका गया था। पूछताछ के दौरान पता चला कि तिरंगा यात्रा की परमीशन भी नहीं थी।