{"_id":"6967e130b0b0874e3d059395","slug":"an-fir-has-been-lodged-against-the-uncle-and-nephew-for-the-murder-of-a-youth-farrukhabad-news-c-222-1-frk1012-135824-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: युवक की हत्या में चाचा-भतीजे पर प्राथमिकी, भतीजे की तलाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: युवक की हत्या में चाचा-भतीजे पर प्राथमिकी, भतीजे की तलाश
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहम्मदाबाद। चोरी के शव में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने चाचा-भतीजे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। फरार चल रहे भतीजे को पुलिस तलाश कर रही है। वहीं हिरासत में लिए गए चाचा से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए पत्थर व डंडों को भी बरामद कर लिया है।
गैसिंगपुर निवासी राजेश कठेरिया की रविवार रात हत्या कर शव खाटू श्याम मंदिर के पीछे मैदान में फेंक दिया गया था। सोमवार सुबह शव मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की थी। मंगलवार को सोशल मीडिया पर फोटो देखकर गैसिंगपुर के चौकीदार देशराज ने शव की पहचान भतीजे राजेश कठेरिया के रूप में की थी। पुलिस को जांच में पता चला कि ई-रिक्शा का चार्जर चोरी करने के शक में गांव के राजेश बाथम व उसका भतीजा अजीत बाथम राजेश को अपनी पिकअप में डाल ले गए हैं। इसके बाद हत्या कर शव फेंक दिया था।
पुलिस ने राजेश बाथम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। पुलिस ने राजेश कठेरिया के पिता प्रेमचंद्र की तहरीर पर राजेश बाथम व उसके चचेरे भतीजे अजीत बाथम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। सीओ मोहम्मदाबाद अजय वर्मा ने बताया कि दूसरे आरोपी की तलाश में टीमें लगी हैं। उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Trending Videos
गैसिंगपुर निवासी राजेश कठेरिया की रविवार रात हत्या कर शव खाटू श्याम मंदिर के पीछे मैदान में फेंक दिया गया था। सोमवार सुबह शव मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की थी। मंगलवार को सोशल मीडिया पर फोटो देखकर गैसिंगपुर के चौकीदार देशराज ने शव की पहचान भतीजे राजेश कठेरिया के रूप में की थी। पुलिस को जांच में पता चला कि ई-रिक्शा का चार्जर चोरी करने के शक में गांव के राजेश बाथम व उसका भतीजा अजीत बाथम राजेश को अपनी पिकअप में डाल ले गए हैं। इसके बाद हत्या कर शव फेंक दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने राजेश बाथम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। पुलिस ने राजेश कठेरिया के पिता प्रेमचंद्र की तहरीर पर राजेश बाथम व उसके चचेरे भतीजे अजीत बाथम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। सीओ मोहम्मदाबाद अजय वर्मा ने बताया कि दूसरे आरोपी की तलाश में टीमें लगी हैं। उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
