{"_id":"6967e1ad21de3e22400dcc4f","slug":"officer-encroached-upon-doctors-house-complaint-lodged-with-dm-farrukhabad-news-c-222-1-sknp1016-135825-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: अधिकारी ने कब्जाया डॉक्टर का मकान, डीएम से शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: अधिकारी ने कब्जाया डॉक्टर का मकान, डीएम से शिकायत
विज्ञापन
विज्ञापन
फर्रुखाबाद। आवास विकास कालोनी स्थित डॉक्टर के मकान को किराे पर लेकर एक अधिकारी ने कब्जा लिया। कई बार नोटिस के बावजूद जब मकान खाली नहीं किया तो बुधवार को जिलाधिकारी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
कमालगंज निवासी डॉ. मनोज कुमार की पत्नी सीमा देवी ने जिलाधिकारी से शिकायत की। बताया कि उन्होंने शहर के आवास विकास कालोनी में 13 सितंबर 2024 को मकान खरीदा था। एक अधिकारी ने उनसे मकान किराये पर लिया। बड़े अधिकारी व ओहदे के चलते उन्होंने मकान दे दिया। अधिकारी ने घरेलू सामान, बेड आदि भी उनसे ही खरीदवाया। भूतल पर अधिकारी अपने परिवार के साथ रह रहे हैं जबकि प्रथम तल पर उनका चालक व सहायक रहता है।
वह दोनों तलों का किराया भी नहीं देते। बिजली का बिल भी उनसे ही जमा करवाया। एक वर्ष बीतने के बाद जब डॉक्टर ने मकान खाली करने के लिए कहा तो अधिकारी ने दो माह के लिए टाल दिया। कहा कि अब ट्रांसफर होने वाला है। 10 जनवरी को मकान की चाबी देने का वादा किया। 12 जनवरी को जब डॉक्टर अधिकारी से मिलने गए तो उन्होंने मिलने से भी मना कर दिया। अब अधिकारी पुलिस से फोन करवाकर डरा-धमका रहे हैं।
Trending Videos
कमालगंज निवासी डॉ. मनोज कुमार की पत्नी सीमा देवी ने जिलाधिकारी से शिकायत की। बताया कि उन्होंने शहर के आवास विकास कालोनी में 13 सितंबर 2024 को मकान खरीदा था। एक अधिकारी ने उनसे मकान किराये पर लिया। बड़े अधिकारी व ओहदे के चलते उन्होंने मकान दे दिया। अधिकारी ने घरेलू सामान, बेड आदि भी उनसे ही खरीदवाया। भूतल पर अधिकारी अपने परिवार के साथ रह रहे हैं जबकि प्रथम तल पर उनका चालक व सहायक रहता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वह दोनों तलों का किराया भी नहीं देते। बिजली का बिल भी उनसे ही जमा करवाया। एक वर्ष बीतने के बाद जब डॉक्टर ने मकान खाली करने के लिए कहा तो अधिकारी ने दो माह के लिए टाल दिया। कहा कि अब ट्रांसफर होने वाला है। 10 जनवरी को मकान की चाबी देने का वादा किया। 12 जनवरी को जब डॉक्टर अधिकारी से मिलने गए तो उन्होंने मिलने से भी मना कर दिया। अब अधिकारी पुलिस से फोन करवाकर डरा-धमका रहे हैं।
