{"_id":"6967debe6f846818f10ed427","slug":"villages-included-in-nagar-panchayat-sankisa-will-get-electricity-for-2130-hours-farrukhabad-news-c-222-1-sknp1016-135837-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Farrukhabad News: नगर पंचायत संकिसा में शामिल गांवों को मिलेगी 21.30 घंटे बिजली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Farrukhabad News: नगर पंचायत संकिसा में शामिल गांवों को मिलेगी 21.30 घंटे बिजली
विज्ञापन
विज्ञापन
संकिसा। नगर पंचायत संकिसा में शामिल सभी 18 गांवों को अब 21.30 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएगी। बुधवार को अमृतपुर विधायक ने उपकेंद्र पर पहुंचकर नगरीय बिजली आपूर्ति का शुभारंभ किया।
नगर पंचायत संकिसा में शामिल गांवाें को अभी तक ग्रामीण क्षेत्र के हिसाब से 18 घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही थी जबकि नगर पंचायत बने करीब तीन वर्ष हो चुके हैं। नगरीय बिजली आपूर्ति करने के लिए विभाग ने उपकेंद्र की क्षमतावृद्धि कराने के लिए पांच एमवीए का दूसरा ट्रांसफार्मर भी लगा दिया है।
अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने वीसीबी का बटन दबाकर 21.30 घंटे बिजली आपूर्ति के शेड्यूल का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि नगरीय बिजली आपूर्ति शुरू होने से क्षेत्र के किसानों, व्यापारियों व आम उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। रोशनी के साथ विकास की भी नई किरण संकिसा तक पहुंचेगी। जनसेवा ही हमारा संकल्प, विकास ही हमारा लक्ष्य है। इस दौरान अतुल दीक्षित, राघव दीक्षित, दिलीप दीक्षित आदि मौजूद रहे।
अधिशासी अभियंता ग्रामीण सुशील कुमार ने बताया कि नगर पंचायत में शामिल सभी 18 गांवों को अब नगर क्षेत्र के हिसाब बिजली आपूर्ति की जाएगी। उपकेंद्र पर लगा नया पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर भी शीघ्र ही चार्ज करने के बाद चालू कराया जाएगा। इससे गर्मियों में ओवरलोडिंग की समस्या नहीं आएगी।
Trending Videos
नगर पंचायत संकिसा में शामिल गांवाें को अभी तक ग्रामीण क्षेत्र के हिसाब से 18 घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही थी जबकि नगर पंचायत बने करीब तीन वर्ष हो चुके हैं। नगरीय बिजली आपूर्ति करने के लिए विभाग ने उपकेंद्र की क्षमतावृद्धि कराने के लिए पांच एमवीए का दूसरा ट्रांसफार्मर भी लगा दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने वीसीबी का बटन दबाकर 21.30 घंटे बिजली आपूर्ति के शेड्यूल का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि नगरीय बिजली आपूर्ति शुरू होने से क्षेत्र के किसानों, व्यापारियों व आम उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। रोशनी के साथ विकास की भी नई किरण संकिसा तक पहुंचेगी। जनसेवा ही हमारा संकल्प, विकास ही हमारा लक्ष्य है। इस दौरान अतुल दीक्षित, राघव दीक्षित, दिलीप दीक्षित आदि मौजूद रहे।
अधिशासी अभियंता ग्रामीण सुशील कुमार ने बताया कि नगर पंचायत में शामिल सभी 18 गांवों को अब नगर क्षेत्र के हिसाब बिजली आपूर्ति की जाएगी। उपकेंद्र पर लगा नया पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर भी शीघ्र ही चार्ज करने के बाद चालू कराया जाएगा। इससे गर्मियों में ओवरलोडिंग की समस्या नहीं आएगी।
