{"_id":"601ecfd88ebc3ed64b0dd9a4","slug":"salute-to-the-valor-of-paramvir-chakra-winner-yadunath-farrukhabad-news-knp610294686","type":"story","status":"publish","title_hn":"परमवीर चक्र विजेता शहीद यदुनाथ सिंह के शौर्य को सलाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
परमवीर चक्र विजेता शहीद यदुनाथ सिंह के शौर्य को सलाम
विज्ञापन
विज्ञापन
परमवीर चक्र विजेता यदुनाथ के शौर्य को किया सलाम
फर्रुखाबाद। परमवीर चक्र विजेता शहीद यदुनाथ सिंह के शौर्य व अदम्य साहस को सलाम कर राजपूत रेजिमेंट सेंटर के ब्रिगेडियर व अन्य अधिकारियों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। शहीद को शस्त्र सलामी देकर अधिकारियों ने परिजनों को उपहार भेंट किए।
शाहजहांपुर जनपद के थाना कलान क्षेत्र के गांव खजुरी निवासी यदुनाथ सिंह राजपूत रेजिमेंट एक में तैनात थे। 6 फरवरी 1948 को ताईधार के पिकेट पर दुश्मन ने आक्रमण कर दिया था। यदुनाथ सिंह ने अदम्य साहस का परिचय देकर दुश्मनों को दो बार खदेड़ दिया था।
वह अंतिम सांस तक लड़ते रहे। उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र देकर सम्मानित किया गया था। शनिवार को राजपूत रेजिमेंट सेेंटर फतेहगढ़ के ब्रिगेडियर आईएमएस परमार की अगुवाई में सैन्य अधिकारी व सैनिक शहीद के गांव खजुरी पहुंचे। ब्रिगेडियर ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित कर उनके अदम्य साहस को सलाम किया।
सैनिकों ने शहीद की प्रतिमा के समक्ष शस्त्र सलामी दी। इस दौरान सैनिकों ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुुत किए। ब्रिगेडियर आईएमएस परमार, लेफ्टीनेंट कर्नल एसएस बिरदी, हरपाल सिंह, देवराज सिंह, कैप्टन गौरव यादव ने शहीद यदुनाथ सिंह के पुत्र नेत्रपाल, बबलू, भाई अतिराज सिंह उनकी पत्नी रामलली देवी, शिशुपाल सिंह व उनकी पत्नी गुन्नो देवी को उपहार भेंट किए। ब्रिगेडियर आईएमएस परमार ने शहीद यदुनाथ सिंह की वीरता के बारे में वहां मौजूद लोगों को बताया। इस दौरान कलान एसडीएम बरखा सिंह, सूबेदार मेजर अरिमर्दन सिंह मौजूद रहे।
Trending Videos
फर्रुखाबाद। परमवीर चक्र विजेता शहीद यदुनाथ सिंह के शौर्य व अदम्य साहस को सलाम कर राजपूत रेजिमेंट सेंटर के ब्रिगेडियर व अन्य अधिकारियों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। शहीद को शस्त्र सलामी देकर अधिकारियों ने परिजनों को उपहार भेंट किए।
शाहजहांपुर जनपद के थाना कलान क्षेत्र के गांव खजुरी निवासी यदुनाथ सिंह राजपूत रेजिमेंट एक में तैनात थे। 6 फरवरी 1948 को ताईधार के पिकेट पर दुश्मन ने आक्रमण कर दिया था। यदुनाथ सिंह ने अदम्य साहस का परिचय देकर दुश्मनों को दो बार खदेड़ दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
वह अंतिम सांस तक लड़ते रहे। उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र देकर सम्मानित किया गया था। शनिवार को राजपूत रेजिमेंट सेेंटर फतेहगढ़ के ब्रिगेडियर आईएमएस परमार की अगुवाई में सैन्य अधिकारी व सैनिक शहीद के गांव खजुरी पहुंचे। ब्रिगेडियर ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प चक्र अर्पित कर उनके अदम्य साहस को सलाम किया।
सैनिकों ने शहीद की प्रतिमा के समक्ष शस्त्र सलामी दी। इस दौरान सैनिकों ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुुत किए। ब्रिगेडियर आईएमएस परमार, लेफ्टीनेंट कर्नल एसएस बिरदी, हरपाल सिंह, देवराज सिंह, कैप्टन गौरव यादव ने शहीद यदुनाथ सिंह के पुत्र नेत्रपाल, बबलू, भाई अतिराज सिंह उनकी पत्नी रामलली देवी, शिशुपाल सिंह व उनकी पत्नी गुन्नो देवी को उपहार भेंट किए। ब्रिगेडियर आईएमएस परमार ने शहीद यदुनाथ सिंह की वीरता के बारे में वहां मौजूद लोगों को बताया। इस दौरान कलान एसडीएम बरखा सिंह, सूबेदार मेजर अरिमर्दन सिंह मौजूद रहे।