{"_id":"68657fc09322c06e5a01d467","slug":"31-lakh-stolen-from-former-district-panchayat-members-house-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-136630-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: पूर्व जिला पंचायत सदस्य के घर से 31 लाख की चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: पूर्व जिला पंचायत सदस्य के घर से 31 लाख की चोरी
विज्ञापन

घर की छत पर चढ़कर जांच करते सीओ व पुलिसकर्मी।

हुसैनगंज। पूर्व जिला पंचायत सदस्य के घर में घुसकर मंगलवार रात चोर करीब 30 लाख कीमत के जेवर और एक लाख नकदी चोरी कर ले गए। सीओ पुलिस टीम के साथ पहुंचे और जांच की। इस दौरान फोरेंसिक टीम ने भी नमूने एकत्र किए।
थाना क्षेत्र के गौरा चुरियारा के सर्वेश पटेल क्षेत्र के उन्नतशील किसान और पूर्व जिला पंचायत सदस्य हैं। इनके पिता शिवनंदन तीन बार प्रधान रह चुके हैं। वे मंगलवार की रात दूसरी मंजिल के कमरे में सो रहे थे। सर्वेश की मां चंद्रावती नीचे गैलरी में सो रही थीं। बड़े भाई संजय और भाभी संजू भी नीचे कमरे में सो रही थीं।
सर्वेश की पत्नी शहर स्थित घर में बच्चों के साथ रहती हैं। संजय पटेल ने बताया कि बुधवार सुबह नींद खुली तो उन्होंने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा खुला था। मां के पास वाला कमरा भी खुला था। बक्से की कुंडी टूटी थी और गृहस्थी बिखरी पड़ी थी। बक्से में रखे जेवरों के खाली डिब्बे बाहर खुले मिले। एक लाख रुपये नकदी भी नहीं मिली।
उन्होंने बताया कि अनुमान है कि चोर पड़ोसी की छत से तीसरी मंजिल पर पहुंचे। सीढ़ियों की बाहरी दीवार में लगी सीमेंट की जाली तोड़ी। डंडे में हंसिया बांधकर सीढ़ियों के दरवाजे की अंदर से बंद कुंडी काटकर दाखिल हुए। चोरी के बाद घर के मुख्य दरवाजे से निकले हैं।
संजय के मुताबिक, चोर घर से एक सोने की मोहर, एक ब्रेसलेट, दो हार, तीन जोड़ी झाला, एक मंगलसूत्र, चार चेन, 12 अंगूठी, एक बिस्किट, मांग टीका और करीब एक किलो से अधिक चांदी और एक लाख नकद चुरा ले गए हैं। जेवर मां और दोनों बहुओं के थे।
उसकी पत्नी संजू ने बेटी की शादी के दौरान नई करेंसी रखी थी। वह भी चोरी हुई है। सीओ दुर्गेशदीप सिंह ने बताया कि जांच की गई है। क्षेत्र में लगे कैमरों की फुटेज देखकर चोरों का सुराग लगाया जा रहा है।
विज्ञापन
Trending Videos
थाना क्षेत्र के गौरा चुरियारा के सर्वेश पटेल क्षेत्र के उन्नतशील किसान और पूर्व जिला पंचायत सदस्य हैं। इनके पिता शिवनंदन तीन बार प्रधान रह चुके हैं। वे मंगलवार की रात दूसरी मंजिल के कमरे में सो रहे थे। सर्वेश की मां चंद्रावती नीचे गैलरी में सो रही थीं। बड़े भाई संजय और भाभी संजू भी नीचे कमरे में सो रही थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सर्वेश की पत्नी शहर स्थित घर में बच्चों के साथ रहती हैं। संजय पटेल ने बताया कि बुधवार सुबह नींद खुली तो उन्होंने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा खुला था। मां के पास वाला कमरा भी खुला था। बक्से की कुंडी टूटी थी और गृहस्थी बिखरी पड़ी थी। बक्से में रखे जेवरों के खाली डिब्बे बाहर खुले मिले। एक लाख रुपये नकदी भी नहीं मिली।
उन्होंने बताया कि अनुमान है कि चोर पड़ोसी की छत से तीसरी मंजिल पर पहुंचे। सीढ़ियों की बाहरी दीवार में लगी सीमेंट की जाली तोड़ी। डंडे में हंसिया बांधकर सीढ़ियों के दरवाजे की अंदर से बंद कुंडी काटकर दाखिल हुए। चोरी के बाद घर के मुख्य दरवाजे से निकले हैं।
संजय के मुताबिक, चोर घर से एक सोने की मोहर, एक ब्रेसलेट, दो हार, तीन जोड़ी झाला, एक मंगलसूत्र, चार चेन, 12 अंगूठी, एक बिस्किट, मांग टीका और करीब एक किलो से अधिक चांदी और एक लाख नकद चुरा ले गए हैं। जेवर मां और दोनों बहुओं के थे।
उसकी पत्नी संजू ने बेटी की शादी के दौरान नई करेंसी रखी थी। वह भी चोरी हुई है। सीओ दुर्गेशदीप सिंह ने बताया कि जांच की गई है। क्षेत्र में लगे कैमरों की फुटेज देखकर चोरों का सुराग लगाया जा रहा है।