{"_id":"6914e9ab43776ba4310247be","slug":"electricity-defaulters-will-get-relief-from-december-relief-will-also-be-given-in-cases-of-theft-fatehpur-news-c-217-1-fth1003-143861-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: दिसंबर से बिजली बकायेदारों को छूट, चोरी के मामलों में भी मिलेगी राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: दिसंबर से बिजली बकायेदारों को छूट, चोरी के मामलों में भी मिलेगी राहत
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर। जिले में बिजली विभाग की वसूली की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। 4.50 लाख उपभोक्ताओं में से करीब तीन लाख 49 हजार 725 बकायेदार हैं। इनमें से 34 हजार 367 पर एक लाख रुपये से अधिक का बकाया है। बड़े बकायेदारों पर विभाग का करीब 1,100 करोड़ रुपये फंसा हुआ है।
इन हालातों को देखते हुए ऊर्जा विभाग ने राहत और वसूली दोनों को साधने के लिए एक दिसंबर से एकमुश्त समाधान (ओटीएस) योजना लागू करने का फैसला किया है। योजना के तहत उपभोक्ताओं को मूलधन और ब्याज में छूट मिलेगी। साथ ही बिजली चोरी से जुड़े मामलों में भी आंशिक राहत दी जाएगी।
ओटीएस योजना तीन चरणों में 28 फरवरी 2026 तक चलेगी। पहला चरण 1 से 31 दिसंबर, दूसरा 1 से 30 जनवरी और तीसरा 1 से 28 फरवरी तक रहेगा। एकमुश्त भुगतान करने वालों को 100 प्रतिशत ब्याज माफी और मूलधन पर 25 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।
किस्तों में भुगतान करने वालों को 20 फीसदी की छूट दी जाएगी। अधीक्षण अभियंता अनिल वर्मा ने बताया कि इस योजना से हजारों बकायेदारों को राहत मिलने के साथ विभाग की वसूली में भी तेजी आएगी।
Trending Videos
इन हालातों को देखते हुए ऊर्जा विभाग ने राहत और वसूली दोनों को साधने के लिए एक दिसंबर से एकमुश्त समाधान (ओटीएस) योजना लागू करने का फैसला किया है। योजना के तहत उपभोक्ताओं को मूलधन और ब्याज में छूट मिलेगी। साथ ही बिजली चोरी से जुड़े मामलों में भी आंशिक राहत दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ओटीएस योजना तीन चरणों में 28 फरवरी 2026 तक चलेगी। पहला चरण 1 से 31 दिसंबर, दूसरा 1 से 30 जनवरी और तीसरा 1 से 28 फरवरी तक रहेगा। एकमुश्त भुगतान करने वालों को 100 प्रतिशत ब्याज माफी और मूलधन पर 25 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।
किस्तों में भुगतान करने वालों को 20 फीसदी की छूट दी जाएगी। अधीक्षण अभियंता अनिल वर्मा ने बताया कि इस योजना से हजारों बकायेदारों को राहत मिलने के साथ विभाग की वसूली में भी तेजी आएगी।