{"_id":"6914e9e22c789aba0c06937f","slug":"vehicles-crawl-for-hours-in-bindki-people-suffer-due-to-encroachment-and-illegal-parking-fatehpur-news-c-217-1-sknp1021-143851-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: बिंदकी में घंटों रेंगे वाहन, अतिक्रमण और अवैध पार्किंग से लोग बेहाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: बिंदकी में घंटों रेंगे वाहन, अतिक्रमण और अवैध पार्किंग से लोग बेहाल
विज्ञापन
फोटो-12-कस्बे के गांधी चौराहे में लगा जाम। संवाद
विज्ञापन
बिंदकी। नगर में जाम की समस्या ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। बुधवार को सुबह से शाम तक सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। ललौली चौराहे से गांधी चौराहे तक चारों ओर वाहन रेंगते नजर आए। कोई दफ्तर समय पर नहीं पहुंच पाया तो किसी की स्कूल बस घंटों जाम में फंसी रही। दुकानदारों ने बताया कि ग्राहकों की कमी से कारोबार पर असर पड़ा है।
सुबह करीब आठ बजे ललौली रोड, मुगल रोड, कुंवरपुर रोड और अस्पताल रोड पर जाम शुरू हुआ जो दोपहर बाद तक जारी रहा। गांधी चौराहे से चौडगरा, महरहा और तहसील रोड पर भी वाहन धीरे-धीरे सरकते दिखे। इन मार्गों से रोजाना कानपुर, बांदा, हमीरपुर और आसपास के जिलों के वाहन गुजरते हैं। इससे यातायात दबाव और बढ़ जाता है।
दुकानदार रमेश गुप्ता ने बताया कि सुबह से चार घंटे तक जाम में वाहन रेंगते रहे। इससे ग्राहक भी नहीं पहुंच सके। स्कूली छात्रा रिया सिंह ने कहा कि बस रोज देर से स्कूल पहुंचती है जिस पर शिक्षक डांटते हैं। राहगीर विजय पांडेय ने कहा कि नगर में अतिक्रमण और अवैध पार्किंग जाम की मुख्य वजह हैं।
नगर के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर ठेला और खोमचे वालों ने कब्जा जमा लिया है। भारी वाहन भी बाईपास से न जाकर कस्बे के अंदर से गुजरते हैं। इससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। स्थानीय लोग नगर प्रशासन से जल्द प्रभावी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
सीओ प्रगति यादव ने बताया कि जाम न लगे इसके लिए सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। वाहनों को सुचारू रूप से निकालने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
Trending Videos
सुबह करीब आठ बजे ललौली रोड, मुगल रोड, कुंवरपुर रोड और अस्पताल रोड पर जाम शुरू हुआ जो दोपहर बाद तक जारी रहा। गांधी चौराहे से चौडगरा, महरहा और तहसील रोड पर भी वाहन धीरे-धीरे सरकते दिखे। इन मार्गों से रोजाना कानपुर, बांदा, हमीरपुर और आसपास के जिलों के वाहन गुजरते हैं। इससे यातायात दबाव और बढ़ जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुकानदार रमेश गुप्ता ने बताया कि सुबह से चार घंटे तक जाम में वाहन रेंगते रहे। इससे ग्राहक भी नहीं पहुंच सके। स्कूली छात्रा रिया सिंह ने कहा कि बस रोज देर से स्कूल पहुंचती है जिस पर शिक्षक डांटते हैं। राहगीर विजय पांडेय ने कहा कि नगर में अतिक्रमण और अवैध पार्किंग जाम की मुख्य वजह हैं।
नगर के प्रमुख मार्गों और चौराहों पर ठेला और खोमचे वालों ने कब्जा जमा लिया है। भारी वाहन भी बाईपास से न जाकर कस्बे के अंदर से गुजरते हैं। इससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। स्थानीय लोग नगर प्रशासन से जल्द प्रभावी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
सीओ प्रगति यादव ने बताया कि जाम न लगे इसके लिए सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। वाहनों को सुचारू रूप से निकालने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

फोटो-12-कस्बे के गांधी चौराहे में लगा जाम। संवाद