{"_id":"617304b9b92b86278c5d9313","slug":"fathepur-news-nursing-homes-without-registration-even-doctors-without-degrees-fatehpur-news-knp659802359","type":"story","status":"publish","title_hn":"बिना पंजीकरण चलते मिले नर्सिंग होम, डाक्टर भी बिना डिग्री वाले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिना पंजीकरण चलते मिले नर्सिंग होम, डाक्टर भी बिना डिग्री वाले
विज्ञापन

आकांक्षा नर्सिंग होम के बाहर नोटिस चस्पा करने पहुंचे डॉ. यूबी कुशवाहा। संवाद
- फोटो : FATEHPUR

फतेहपुर। जिला मुख्यालय होने के बावजूद शहर में बड़े पैमाने पर अवैध नर्सिंग होम संचालित हो रहे हैं। किसी के पास पंजीकरण नहीं हैं तो किसी के पास डॉक्टर। डॉक्टर भी कहीं डिग्री वाले हैं तो कहीं बिना डिग्री वाले।
अवैध नर्सिंग होम संचालन की बानगी देखने के लिए सीएमओ के निर्देश पर डॉ. यूबी कुशवाहा की टीम सड़क पर उतरी तो सारी हकीकत सामने आ गई। शहर में ही चार नर्सिंग होम बिना पंजीकरण के संचालित मिले और डॉक्टर बिना डिग्री वाले। ऐसे में फिलहाल सभी को नोटिस देकर स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
शहर के तांबेश्वर रोड स्थित न्यू विकास नर्सिंग होम, विकास नर्सिंग होम, अदिति हास्पिटल और भारत नर्सिंग होम में छापेमारी की गई। जहां डाक्टर नहीं मिले। अस्पतालों के न तो पंजीकरण मिले और न ही डॉक्टर की डिग्री।
अदिति हास्पिटल का नवीनीकरण नहीं हुआ है। सभी को नोटिस जारी की गई है। एक नर्सिंग होम के डॉक्टर का गर्भपात कराने की बातचीत का वीडियो भी वायरल हुआ है।
डॉक्टर संविदा में एक पीएचसी में तैनात है। डॉक्टर नर्सिंग होम भी चलाता है। सीएमओ डॉ.राजेंद्र सिंह ने बताया कि नर्सिंग होम को सीज किया जाएगा। उनके संचालकों और डॉक्टरों पर एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। जिले में संचालित और भी नर्सिंग होमों की जांच की जा रही है।
डाक्टर जुनैद के नर्सिंग होम में नोटिस चस्पा
फतेहपुर। किशोरी से दुष्कर्म और धर्मांतरण कराने के आरोपी डॉ. जुनैद के आकांक्षा नर्सिंग होम में डॉ. यूबी कुशवाहा ने नोटिस चस्पा कर दी है। सीएमओ ने बताया कि डाक्टर पहले से ही जेल में है यदि अस्पताल प्रबंधन नोटिस का जवाब तीन दिन में नहीं देता है तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अभी तक अस्पताल को सील क्यों नहीं किया गया, इसका वह कोई जवाब नहीं दे पाए।
विज्ञापन
Trending Videos
अवैध नर्सिंग होम संचालन की बानगी देखने के लिए सीएमओ के निर्देश पर डॉ. यूबी कुशवाहा की टीम सड़क पर उतरी तो सारी हकीकत सामने आ गई। शहर में ही चार नर्सिंग होम बिना पंजीकरण के संचालित मिले और डॉक्टर बिना डिग्री वाले। ऐसे में फिलहाल सभी को नोटिस देकर स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर के तांबेश्वर रोड स्थित न्यू विकास नर्सिंग होम, विकास नर्सिंग होम, अदिति हास्पिटल और भारत नर्सिंग होम में छापेमारी की गई। जहां डाक्टर नहीं मिले। अस्पतालों के न तो पंजीकरण मिले और न ही डॉक्टर की डिग्री।
अदिति हास्पिटल का नवीनीकरण नहीं हुआ है। सभी को नोटिस जारी की गई है। एक नर्सिंग होम के डॉक्टर का गर्भपात कराने की बातचीत का वीडियो भी वायरल हुआ है।
डॉक्टर संविदा में एक पीएचसी में तैनात है। डॉक्टर नर्सिंग होम भी चलाता है। सीएमओ डॉ.राजेंद्र सिंह ने बताया कि नर्सिंग होम को सीज किया जाएगा। उनके संचालकों और डॉक्टरों पर एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। जिले में संचालित और भी नर्सिंग होमों की जांच की जा रही है।
डाक्टर जुनैद के नर्सिंग होम में नोटिस चस्पा
फतेहपुर। किशोरी से दुष्कर्म और धर्मांतरण कराने के आरोपी डॉ. जुनैद के आकांक्षा नर्सिंग होम में डॉ. यूबी कुशवाहा ने नोटिस चस्पा कर दी है। सीएमओ ने बताया कि डाक्टर पहले से ही जेल में है यदि अस्पताल प्रबंधन नोटिस का जवाब तीन दिन में नहीं देता है तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। हालांकि अभी तक अस्पताल को सील क्यों नहीं किया गया, इसका वह कोई जवाब नहीं दे पाए।
विकास नर्सिंग होम में छापेमारी में मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम। संवाद- फोटो : FATEHPUR