{"_id":"69499a4f838a1a9d940e124d","slug":"bolero-collided-with-a-truck-going-ahead-sick-old-woman-died-fatehpur-news-c-217-1-bnd1006-146080-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: आगे जा रहे ट्रक से टकराई बोलेरो, बीमार वृद्धा की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: आगे जा रहे ट्रक से टकराई बोलेरो, बीमार वृद्धा की मौत
विज्ञापन
फोटो-36-मौहार हाईवे में घटना स्थल में क्षतिग्रस्त कार। संवाद
विज्ञापन
चौडगरा (फतेहपुर)। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर सोमवार सुबह छह बजे कोहरे में आगे जा रहे ट्रक से बोलेरो टकरा गई। हादसे में बोलेरो में सवार बीमार वृद्धा की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर सोमवार सुबह मौहार के पास एक होटल के सामने शहर की तरफ से कानपुर जा रही बोलेरो आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसा कोहरे के कारण हुआ।
हादसे में बोलेरो सवार कौशाम्बी जिले के मोहब्बतपुर थानांतर्गत पनेठा गांव निवासी इकरामुल निशा (60) पत्नी नियाज अहमद, तौफीक (22), चालक दिलीप (28), रजिया बेगम (35) पत्नी रहीश, चांदबाबू (33), कलीम अहमद (27), एहसान उल्ला (40) घायल हो गए।
पीएचसी गोपालगंज में इलाज के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां इकरामुल निशा को मृत घोषित कर दिया। परिजन ने बताया कि इकरामुल के बीमार होने की वजह से परिजन व अन्य लोग कानपुर उसका इलाज कराने जा रहे थे।
तभी मौहार गांव में होटल के समीप हादसा हो गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को थाने में खड़ा कराया है। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि महिला का इलाज कराने के लिए परिजन कानपुर लेकर जा रहे थे।
Trending Videos
कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर सोमवार सुबह मौहार के पास एक होटल के सामने शहर की तरफ से कानपुर जा रही बोलेरो आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसा कोहरे के कारण हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे में बोलेरो सवार कौशाम्बी जिले के मोहब्बतपुर थानांतर्गत पनेठा गांव निवासी इकरामुल निशा (60) पत्नी नियाज अहमद, तौफीक (22), चालक दिलीप (28), रजिया बेगम (35) पत्नी रहीश, चांदबाबू (33), कलीम अहमद (27), एहसान उल्ला (40) घायल हो गए।
पीएचसी गोपालगंज में इलाज के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां इकरामुल निशा को मृत घोषित कर दिया। परिजन ने बताया कि इकरामुल के बीमार होने की वजह से परिजन व अन्य लोग कानपुर उसका इलाज कराने जा रहे थे।
तभी मौहार गांव में होटल के समीप हादसा हो गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को थाने में खड़ा कराया है। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि महिला का इलाज कराने के लिए परिजन कानपुर लेकर जा रहे थे।

फोटो-36-मौहार हाईवे में घटना स्थल में क्षतिग्रस्त कार। संवाद
