{"_id":"69499a05a2c74e01ff0033db","slug":"fir-lodged-against-former-woman-head-and-her-sons-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-146031-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: पूर्व महिला प्रधान और उसके पुत्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: पूर्व महिला प्रधान और उसके पुत्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर। विकास कार्यों में अनियमितता के चलते पद से हटाई गईं पूर्व महिला प्रधान और उसके दो पुत्रों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा सरकारी संपत्ति गायब करने के आरोप में रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह कार्रवाई ग्राम विकास अधिकारी की तहरीर पर की गई।
गाजीपुर थाना क्षेत्र के नहरखोर गांव निवासी सचिन मौर्या ने विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत की थी। जांच में अनियमितता पाए जाने पर अगस्त माह में डीएम के आदेश पर प्रधान आशा देवी को पद से हटा दिया गया था। गांव के विकास कार्यों की जिम्मेदारी एक समिति को सौंपी गई और जिला स्तरीय जांच टीम जांच कर रही है।
ग्राम विकास अधिकारी राजकुमार ने बताया कि वह शुक्रवार को पंचायत भवन पहुंचे। यहां पूर्व प्रधान ने भवन में ताला लगा रखा था। पंचायत भवन में रखा सरकारी कंप्यूटर गायब मिला। पूछताछ पर पूर्व प्रधान ने कंप्यूटर खराब होने और शहर में बनवाने की बात कही लेकिन बताए गए पते पर दुकानदार ने किसी कंप्यूटर के बारे में जानकारी होने से इन्कार कर दिया।
इसके बाद पूर्व प्रधान और उसके पुत्रों ने फोन उठाना बंद कर दिया। इससे सरकारी कार्य प्रभावित होने लगा। थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
गाजीपुर थाना क्षेत्र के नहरखोर गांव निवासी सचिन मौर्या ने विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत की थी। जांच में अनियमितता पाए जाने पर अगस्त माह में डीएम के आदेश पर प्रधान आशा देवी को पद से हटा दिया गया था। गांव के विकास कार्यों की जिम्मेदारी एक समिति को सौंपी गई और जिला स्तरीय जांच टीम जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्राम विकास अधिकारी राजकुमार ने बताया कि वह शुक्रवार को पंचायत भवन पहुंचे। यहां पूर्व प्रधान ने भवन में ताला लगा रखा था। पंचायत भवन में रखा सरकारी कंप्यूटर गायब मिला। पूछताछ पर पूर्व प्रधान ने कंप्यूटर खराब होने और शहर में बनवाने की बात कही लेकिन बताए गए पते पर दुकानदार ने किसी कंप्यूटर के बारे में जानकारी होने से इन्कार कर दिया।
इसके बाद पूर्व प्रधान और उसके पुत्रों ने फोन उठाना बंद कर दिया। इससे सरकारी कार्य प्रभावित होने लगा। थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
