{"_id":"68cbfc83f5b40b83f4096993","slug":"report-filed-against-brothers-for-entering-the-house-and-molesting-fatehpur-news-c-12-1-lko1103-1270369-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: घर में घुसकर छेड़खानी में सगे भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: घर में घुसकर छेड़खानी में सगे भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट
विज्ञापन

विज्ञापन
फतेहपुर। घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ के मामले में कोर्ट के आदेश पर दो सगे भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। गाजीपुर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि वह 29 अप्रैल को शाह कस्बे से इलाज कराने के बाद पति के साथ बाइक से घर लौट रहीं थीं। रास्ते में अयाह चौराहे के पास गांव निवासी सगे भाई श्रवण कुमार मिश्रा और ओम नारायण मिश्रा ने बाइक रोकवाई।
रंजिश में पति के साथ मारपीट की। बाइक तोड़ दी। पति ने डायल 112 पर सूचना दी। घर से पति शाम को निमंत्रण में चले गए थे। इस पर दोनों घर में घुस आए। पुलिस से शिकायत की खुन्नस में उसके साथ छेड़छाड़ की। थाने और एसपी दफ्तर में सुनवाई न होने पर कोर्ट की शरण ली। थानाध्यक्ष प्रमोद मौर्या ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि वह 29 अप्रैल को शाह कस्बे से इलाज कराने के बाद पति के साथ बाइक से घर लौट रहीं थीं। रास्ते में अयाह चौराहे के पास गांव निवासी सगे भाई श्रवण कुमार मिश्रा और ओम नारायण मिश्रा ने बाइक रोकवाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
रंजिश में पति के साथ मारपीट की। बाइक तोड़ दी। पति ने डायल 112 पर सूचना दी। घर से पति शाम को निमंत्रण में चले गए थे। इस पर दोनों घर में घुस आए। पुलिस से शिकायत की खुन्नस में उसके साथ छेड़छाड़ की। थाने और एसपी दफ्तर में सुनवाई न होने पर कोर्ट की शरण ली। थानाध्यक्ष प्रमोद मौर्या ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।