{"_id":"697bb30f78a5880e4f06b516","slug":"strict-arrangements-to-prevent-cheating-in-up-board-exams-50-staff-from-outside-schools-fatehpur-news-c-217-1-brp1009-148355-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने कड़े इंतजाम, बाहरी विद्यालयों से 50 फीसदी स्टाफ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने कड़े इंतजाम, बाहरी विद्यालयों से 50 फीसदी स्टाफ
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होने जा रही है। परीक्षा को पारदर्शी और नकलमुक्त कराने के लिए जिले के सभी 117 परीक्षा केंद्रों पर कड़े इंतजाम किए गए हैं। बोर्ड के निर्देश पर जिले के सभी परीक्षा केंद्रों में स्टाफ का 50 फीसदी बाहरी विद्यालयों से होगा। शेष 50 फीसदी आंतरिक स्टाफ रहेगा।
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 50 फीसदी कक्ष निरीक्षक दूसरे विद्यालयों से लगाए जाएंगे। ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या नकल की संभावना न रहे। इसके अलावा स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से 24 घंटे निगरानी की जाएगी। इससे परीक्षा सामग्री की सुरक्षा और पारदर्शिता बनी रहे।
डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि बाहरी स्टाफ की तैनाती से परीक्षा पूरी तरह नकलविहीन और निष्पक्ष रहेगी। परीक्षा केंद्रों पर सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं और बोर्ड के निर्देशों के अनुसार व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है।
जिले में इतने छात्र देंगे बोर्ड परीक्षा
यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले से कुल 66,429 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 36,698 छात्र-छात्राएं हाईस्कूल और 29,731 इंटरमीडिएट की परीक्षा देंगे।
Trending Videos
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 50 फीसदी कक्ष निरीक्षक दूसरे विद्यालयों से लगाए जाएंगे। ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या नकल की संभावना न रहे। इसके अलावा स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से 24 घंटे निगरानी की जाएगी। इससे परीक्षा सामग्री की सुरक्षा और पारदर्शिता बनी रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि बाहरी स्टाफ की तैनाती से परीक्षा पूरी तरह नकलविहीन और निष्पक्ष रहेगी। परीक्षा केंद्रों पर सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं और बोर्ड के निर्देशों के अनुसार व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है।
जिले में इतने छात्र देंगे बोर्ड परीक्षा
यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले से कुल 66,429 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 36,698 छात्र-छात्राएं हाईस्कूल और 29,731 इंटरमीडिएट की परीक्षा देंगे।
