{"_id":"697bacb41c690f286304bb25","slug":"teacher-beats-wife-threatens-to-marry-again-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-148343-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: दूसरी शादी की धमकी देकर शिक्षक ने पत्नी को पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: दूसरी शादी की धमकी देकर शिक्षक ने पत्नी को पीटा
विज्ञापन
विज्ञापन
फतेहपुर। घर बनवाने की मांग पूरी न होने पर शिक्षक पति ने पत्नी को दूसरी शादी की धमकी देकर मारपीट की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत नौ ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस महमूदपुर निवासी पतिराखन की पुत्री प्रतीक्षा सिंह की शादी 28 नवंबर 2024 को लोधीगंज सुंदर नगर निवासी कल्याण सिंह से हुई थी। वह सिद्धार्थनगर जिले के एक सरकारी स्कूल में अध्यापक है।
प्रतीक्षा का आरोप है कि मार्च 2025 में होली के दौरान पति कल्याण, मोहित और उसका दोस्त तेजबली नशे में घर आए थे। मोहित ने उसके साथ अभद्रता की। विरोध करने पर उसके भाई के साथ मारपीट की। पति उसे सिद्धार्थनगर ले गया। यहां नशे में मारपीट करता और मायके पक्ष से घर बनवाने की मांग करता रहा।
मांग पूरी न होने पर पति ने दूसरी शादी करने की धमकी दी। ससुरालियों ने भी उसकी शिकायतों को नजरअंदाज किया। चार सितंबर को पति उसे लेकर ससुराल पहुंचा। अगले दिन सास विद्या देवी, ससुर कृष्णपाल सिंह, जेठ विक्रम सिंह, मौसी रामश्री, मौसा राम लखन, मौसी का बेटा शिवगणेश उर्फ मोहित, ननद रंजना व वंदना और अन्य लोग पहुंचे और सिद्धार्थनगर में घर बनवाने की मांग की।
आरोप है कि मांग पूरी न होने पर गाली-गलौज कर पीड़िता और उसके मायके वालों को घर से भगा दिया गया। शिकायत पर 25 अक्तूबर को पुलिस मां और भाई के साथ ससुराल गई लेकिन समझौता नहीं हो सका। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि मामले में नौ ससुरालीजन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
Trending Videos
सदर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस महमूदपुर निवासी पतिराखन की पुत्री प्रतीक्षा सिंह की शादी 28 नवंबर 2024 को लोधीगंज सुंदर नगर निवासी कल्याण सिंह से हुई थी। वह सिद्धार्थनगर जिले के एक सरकारी स्कूल में अध्यापक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतीक्षा का आरोप है कि मार्च 2025 में होली के दौरान पति कल्याण, मोहित और उसका दोस्त तेजबली नशे में घर आए थे। मोहित ने उसके साथ अभद्रता की। विरोध करने पर उसके भाई के साथ मारपीट की। पति उसे सिद्धार्थनगर ले गया। यहां नशे में मारपीट करता और मायके पक्ष से घर बनवाने की मांग करता रहा।
मांग पूरी न होने पर पति ने दूसरी शादी करने की धमकी दी। ससुरालियों ने भी उसकी शिकायतों को नजरअंदाज किया। चार सितंबर को पति उसे लेकर ससुराल पहुंचा। अगले दिन सास विद्या देवी, ससुर कृष्णपाल सिंह, जेठ विक्रम सिंह, मौसी रामश्री, मौसा राम लखन, मौसी का बेटा शिवगणेश उर्फ मोहित, ननद रंजना व वंदना और अन्य लोग पहुंचे और सिद्धार्थनगर में घर बनवाने की मांग की।
आरोप है कि मांग पूरी न होने पर गाली-गलौज कर पीड़िता और उसके मायके वालों को घर से भगा दिया गया। शिकायत पर 25 अक्तूबर को पुलिस मां और भाई के साथ ससुराल गई लेकिन समझौता नहीं हो सका। कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि मामले में नौ ससुरालीजन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
