{"_id":"697babe97bec01ff9d0fc534","slug":"theft-of-rs-22-lakh-including-rs-50000-cash-from-two-houses-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-148381-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: दो घरों में 50 हजार नकदी समेत 22 लाख की चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: दो घरों में 50 हजार नकदी समेत 22 लाख की चोरी
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजीपुर। थाना क्षेत्र के लोहारन गढ़वा मजरे गंभरी गांव में बुधवार रात दो घरों का ताला तोड़कर चोर 50 हजार की नकदी समेत 22 लाख रुपये का माल समेट ले गए। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
लोहारन गढ़वा मजरे गंभरी निवासी राजकुमार निषाद की पत्नी राजकुमारी ने बताया कि पति लखनऊ में मजदूरी करते हैं। परिवार भी एक सप्ताह पहले लखनऊ चला गया था। पड़ोसी गांव ब्राह्मणतारा में उनकी छोटी बहन रमती ब्याही है और अपना जेवर व बर्तन एक महीने के लिए घर में रखकर परिवार समेत मुंबई चली गई थी।
बहू का जेवर और मई में होने वाली बेटी की शादी के लिए रखे गहने रखे थे। चोर छत के रास्ते से कमरों तक पहुंचे और सभी कमरे व बक्सों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और 20 हजार नकदी चोरी कर ले गए। चोरी का कुल मूल्य करीब 20 लाख रुपये बताया गया है।
इसी गांव निवासी धनंजय निषाद की पत्नी प्रीती ने बताया कि पति बाहर रहते हैं और वह बच्चों के साथ मायके गई थीं। पड़ोसियों ने सुबह मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ देखा। चोरों ने कमरे के अंदर रखे बक्सों का ताला तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर और 30 हजार रुपये नकदी चोरी कर ली। थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों घटनाओं की जांच जारी है।
Trending Videos
लोहारन गढ़वा मजरे गंभरी निवासी राजकुमार निषाद की पत्नी राजकुमारी ने बताया कि पति लखनऊ में मजदूरी करते हैं। परिवार भी एक सप्ताह पहले लखनऊ चला गया था। पड़ोसी गांव ब्राह्मणतारा में उनकी छोटी बहन रमती ब्याही है और अपना जेवर व बर्तन एक महीने के लिए घर में रखकर परिवार समेत मुंबई चली गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बहू का जेवर और मई में होने वाली बेटी की शादी के लिए रखे गहने रखे थे। चोर छत के रास्ते से कमरों तक पहुंचे और सभी कमरे व बक्सों के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और 20 हजार नकदी चोरी कर ले गए। चोरी का कुल मूल्य करीब 20 लाख रुपये बताया गया है।
इसी गांव निवासी धनंजय निषाद की पत्नी प्रीती ने बताया कि पति बाहर रहते हैं और वह बच्चों के साथ मायके गई थीं। पड़ोसियों ने सुबह मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ देखा। चोरों ने कमरे के अंदर रखे बक्सों का ताला तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर और 30 हजार रुपये नकदी चोरी कर ली। थानाध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों घटनाओं की जांच जारी है।
