{"_id":"6969365c9c878f8f3303a394","slug":"young-men-defrauded-in-the-name-of-jobs-abroad-gang-member-arrested-fatehpur-news-c-217-1-sknp1022-147500-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: विदेश में नौकरी के नाम पर युवकों से ठगी, गिरोह का सदस्य गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: विदेश में नौकरी के नाम पर युवकों से ठगी, गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
विज्ञापन
फोटो-47-साइबर थाने में पकड़ा गया आरोपी आदर्श सिंह। स्रोत पुलिस
- फोटो : 1
विज्ञापन
फतेहपुर। विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवकों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को साइबर पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है। गिरोह का मास्टरमाइंड साथी मौके से भाग गया। आरोपियों ने जिले के चार युवकों को सिंगापुर में नौकरी दिलाने के नाम पर करीब छह लाख रुपये की ठगी की थी।
खागा कोतवाली क्षेत्र के आलमपुर गेरिया निवासी मो. तैसीम बेरोजगार था और ऑनलाइन नौकरी की तलाश कर रहा था। इसी दौरान गूगल पर वांडर टूर एंड ट्रेवल्स नाम की फर्जी वेबसाइट के जरिये उसका संपर्क हुआ। वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर बात होने के बाद तैसीम, भाई समेत संजय और जाकिर के साथ 16 सितंबर को लखनऊ के आशियाना स्थित वरुण उपाध्याय के कार्यालय पहुंचा। यहां चारों को सिंगापुर भेजने की बात तय हुई और उनसे करीब छह लाख रुपये ले लिए गए।
आरोपियों ने पांच अक्तूबर की फर्जी हवाई टिकट और वीजा देकर उन्हें लखनऊ भेज दिया। बाद में टिकट रद्द होने की बात कहकर नई तारीख दी गई लेकिन 17 अक्तूबर को आरोपी का मोबाइल बंद हो गया। पीड़ित जब दोबारा लखनऊ पहुंचे तो ट्रेवल्स का कोई कार्यालय नहीं मिला। इसके बाद साइबर थाना पुलिस ने सात दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज की।
साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी नाका हिंडोला क्षेत्र में नया कार्यालय खोलकर लोगों को ठग रहे थे। छापे में अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र निवासी आदर्श सिंह को गिरफ्तार किया गया। इसके खाते में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई थी। उसका साथी और मास्टरमाइंड वरुण उपाध्याय भाग निकला। जांच में सामने आया कि वह नाम बदल-बदलकर फर्जी वेबसाइट के जरिये लोगों को शिकार बनाता था और बार-बार कार्यालय की लोकेशन बदल लेता था।
पुलिस ने कार्यालय से लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल फोन, फर्जी जीएसटी व लाइसेंस, कूटरचित पंजीकरण प्रमाण पत्र, मुहर, कैमरा, इंटरनेट राउटर, लैंडलाइन फोन और विजिटिंग कार्ड बरामद किए हैं।
Trending Videos
खागा कोतवाली क्षेत्र के आलमपुर गेरिया निवासी मो. तैसीम बेरोजगार था और ऑनलाइन नौकरी की तलाश कर रहा था। इसी दौरान गूगल पर वांडर टूर एंड ट्रेवल्स नाम की फर्जी वेबसाइट के जरिये उसका संपर्क हुआ। वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर बात होने के बाद तैसीम, भाई समेत संजय और जाकिर के साथ 16 सितंबर को लखनऊ के आशियाना स्थित वरुण उपाध्याय के कार्यालय पहुंचा। यहां चारों को सिंगापुर भेजने की बात तय हुई और उनसे करीब छह लाख रुपये ले लिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपियों ने पांच अक्तूबर की फर्जी हवाई टिकट और वीजा देकर उन्हें लखनऊ भेज दिया। बाद में टिकट रद्द होने की बात कहकर नई तारीख दी गई लेकिन 17 अक्तूबर को आरोपी का मोबाइल बंद हो गया। पीड़ित जब दोबारा लखनऊ पहुंचे तो ट्रेवल्स का कोई कार्यालय नहीं मिला। इसके बाद साइबर थाना पुलिस ने सात दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज की।
साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी नाका हिंडोला क्षेत्र में नया कार्यालय खोलकर लोगों को ठग रहे थे। छापे में अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र निवासी आदर्श सिंह को गिरफ्तार किया गया। इसके खाते में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई थी। उसका साथी और मास्टरमाइंड वरुण उपाध्याय भाग निकला। जांच में सामने आया कि वह नाम बदल-बदलकर फर्जी वेबसाइट के जरिये लोगों को शिकार बनाता था और बार-बार कार्यालय की लोकेशन बदल लेता था।
पुलिस ने कार्यालय से लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल फोन, फर्जी जीएसटी व लाइसेंस, कूटरचित पंजीकरण प्रमाण पत्र, मुहर, कैमरा, इंटरनेट राउटर, लैंडलाइन फोन और विजिटिंग कार्ड बरामद किए हैं।

फोटो-47-साइबर थाने में पकड़ा गया आरोपी आदर्श सिंह। स्रोत पुलिस- फोटो : 1
