{"_id":"6935c06ba620055db104e92b","slug":"123-crore-rupees-will-be-spent-on-renovating-roads-in-prakash-nagar-firozabad-news-c-169-1-sagr1025-162471-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: प्रकाश नगर में 1.23 करोड़ से होगा सड़कों का नवीकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: प्रकाश नगर में 1.23 करोड़ से होगा सड़कों का नवीकरण
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Sun, 07 Dec 2025 11:29 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फिरोजाबाद। कोटला रोड स्थित मोहल्ला प्रकाशनगर की गलियों एवं नालियों की हालत काफी खराब थी। आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। रविवार को महापौर कामिनी राठौर ने वार्ड 29 क्षेत्रांर्गत प्रकाशनगर में दो स्थानों पर गलियों के नवीनीकरण एवं नाली निर्माण का शुभारंभ किया। दोनों स्थानों पर सड़क नवीकरण कार्य पर करीब एक करोड़, 23 लाख 97 हजार रुपये खर्च होंगे।
वार्ड संख्या 29 के मोहल्ल प्रकाश नगर में बब्लू की टाल से गिर्राज फौजी के मकान एवं ट्यूबैल वाली के गली के नुक्कड़ तक दो स्थानों पर लगभग 760 मीटर लंबी गली की दशा कई साल से खस्ताहाल थी। क्षेत्रीय पार्षद एवं लोगों द्वारा इस संबंध में कई बार नगरनिगम में शिकायत दर्ज कराई गईं थी। लेकिन इन दोनों सड़कों के नवीनीकरण व गंदे पानी की निकासी को नाली निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है। दोनों सड़कों के नवीनीकरण पर एन-कैप करीब 52.69 लाख और नाली निर्माण पर 15वें व राज्य वित्त की करीब 51.28 लाख रूपये की धनराशि सहित कुल एक करोड, 23 लाख,97000 रूपये की धनराशि खर्च होगी। महापौर कामिनी राठौर ने रविवार काे क्षेत्रीय पार्षद एवं गणमान्यों की मौजूदगी में दाेनों कार्य स्थलों पर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
इस दौरान विधायक टूंडला प्रेमपाल धनगर, भो सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत एवं क्षेत्रीय पार्षद ऊषादेवी राठौर, डीपी राठौर के साथ ही क्षेत्रीय नागरिक मौजूद थे। संवाद
Trending Videos
वार्ड संख्या 29 के मोहल्ल प्रकाश नगर में बब्लू की टाल से गिर्राज फौजी के मकान एवं ट्यूबैल वाली के गली के नुक्कड़ तक दो स्थानों पर लगभग 760 मीटर लंबी गली की दशा कई साल से खस्ताहाल थी। क्षेत्रीय पार्षद एवं लोगों द्वारा इस संबंध में कई बार नगरनिगम में शिकायत दर्ज कराई गईं थी। लेकिन इन दोनों सड़कों के नवीनीकरण व गंदे पानी की निकासी को नाली निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है। दोनों सड़कों के नवीनीकरण पर एन-कैप करीब 52.69 लाख और नाली निर्माण पर 15वें व राज्य वित्त की करीब 51.28 लाख रूपये की धनराशि सहित कुल एक करोड, 23 लाख,97000 रूपये की धनराशि खर्च होगी। महापौर कामिनी राठौर ने रविवार काे क्षेत्रीय पार्षद एवं गणमान्यों की मौजूदगी में दाेनों कार्य स्थलों पर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान विधायक टूंडला प्रेमपाल धनगर, भो सेवा आयोग के सदस्य रमाकांत एवं क्षेत्रीय पार्षद ऊषादेवी राठौर, डीपी राठौर के साथ ही क्षेत्रीय नागरिक मौजूद थे। संवाद