{"_id":"6935c1cbdf3c426210020798","slug":"the-mother-could-not-board-the-train-after-making-her-son-board-it-and-the-train-departed-firozabad-news-c-169-1-sagr1026-162483-2025-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: बेटे को चढ़ाकर खुद नहीं चढ़ पाई मां, रवाना हो गई ट्रेन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: बेटे को चढ़ाकर खुद नहीं चढ़ पाई मां, रवाना हो गई ट्रेन
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Sun, 07 Dec 2025 11:34 PM IST
विज्ञापन
टूंडला स्टेशन पर ट्रेन में बिछड़े बच्चे के साथ मां व अन्यपुलिस
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
टूंडला। फिरोजाबाद से अलीगढ़ जा रहे मां-बेटे ट्रेन में चढ़ने के दौरान बिछड़ गए। मां ने भीड़ के बीच ट्रेन में सामान चढ़ाते हुए बेटे को भी चढ़ा दिया। इस बीच ट्रेन चल पड़ी और खुद नहीं चढ़ सकी। राजकीय रेलवे पुलिस ने सात वर्षीय बच्चे को सकुशल ट्रेन से उतारकर उसकी मां को सुपुर्द किया है।
अलीगढ़ के थाना ऊपरकोट अंतर्गत मोहल्ला मोहम्मद चौक बुंदुखां निवासी गड्डू उर्फ अबूशामा का सात वर्षीय पुत्र सूफियान अपनी मां तरन्नुम, मामा उवैश व मामी खालिदा के साथ गोमती एक्सप्रेस से अलीगढ़ अपने घर जा रहा था।
ट्रेन में अधिक भीड़ होने के कारण सामान व बच्चे को चढ़ाने के बाद मां ट्रेन में चढ़ नहीं पाई। ट्रेन चलने के बाद मां-बेटे एक दूसरे से बिछड़ गए। बिछड़े बच्चे की मां तथा मामा, मामी ने फिरोजाबाद जीआरपी पुलिस को सूचना दी। इसके उपरांत जीआरपी ने टूंडला कंट्रोल को बच्चे की जानकारी दी। कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची टूंडला जीआरपी ने बच्चे को सामान सहित टूंडला स्टेशन सकुशल उतार लिया।
इसके साथ ही उसकी मां और मामा, मामी के टूंडला पहुंचने पर उनके सुपुर्द कर दिया। बच्चे को पाकर उसकी मां ने जीआरपी को धन्यवाद दिया है। जीआरपी प्रभारी मोनू आर्य का कहना है कि बच्चे व सामान को ट्रेन से उतारकर मां के हवाले किया है। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि ट्रेन चल पड़ने पर ट्रेन में चढ़ने का प्रयास न करें यह जानलेवा भी हो सकता है।
Trending Videos
टूंडला। फिरोजाबाद से अलीगढ़ जा रहे मां-बेटे ट्रेन में चढ़ने के दौरान बिछड़ गए। मां ने भीड़ के बीच ट्रेन में सामान चढ़ाते हुए बेटे को भी चढ़ा दिया। इस बीच ट्रेन चल पड़ी और खुद नहीं चढ़ सकी। राजकीय रेलवे पुलिस ने सात वर्षीय बच्चे को सकुशल ट्रेन से उतारकर उसकी मां को सुपुर्द किया है।
अलीगढ़ के थाना ऊपरकोट अंतर्गत मोहल्ला मोहम्मद चौक बुंदुखां निवासी गड्डू उर्फ अबूशामा का सात वर्षीय पुत्र सूफियान अपनी मां तरन्नुम, मामा उवैश व मामी खालिदा के साथ गोमती एक्सप्रेस से अलीगढ़ अपने घर जा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रेन में अधिक भीड़ होने के कारण सामान व बच्चे को चढ़ाने के बाद मां ट्रेन में चढ़ नहीं पाई। ट्रेन चलने के बाद मां-बेटे एक दूसरे से बिछड़ गए। बिछड़े बच्चे की मां तथा मामा, मामी ने फिरोजाबाद जीआरपी पुलिस को सूचना दी। इसके उपरांत जीआरपी ने टूंडला कंट्रोल को बच्चे की जानकारी दी। कंट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची टूंडला जीआरपी ने बच्चे को सामान सहित टूंडला स्टेशन सकुशल उतार लिया।
इसके साथ ही उसकी मां और मामा, मामी के टूंडला पहुंचने पर उनके सुपुर्द कर दिया। बच्चे को पाकर उसकी मां ने जीआरपी को धन्यवाद दिया है। जीआरपी प्रभारी मोनू आर्य का कहना है कि बच्चे व सामान को ट्रेन से उतारकर मां के हवाले किया है। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि ट्रेन चल पड़ने पर ट्रेन में चढ़ने का प्रयास न करें यह जानलेवा भी हो सकता है।