{"_id":"686c0e1bbcbb6943d807d8d3","slug":"a-farmer-died-due-to-snake-bite-while-planting-paddy-saplings-firozabad-news-c-169-1-sagr1021-151868-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: धान की पौध लगाते समय सर्प के डसने से किसान की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: धान की पौध लगाते समय सर्प के डसने से किसान की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Mon, 07 Jul 2025 11:42 PM IST
विज्ञापन

रामवीर, फाइल फोटो
एका (फिरोजाबाद)। कस्बा एका निवासी एक किसान सोमवार को खेत में धान की पौध लगाते समय सर्पदंश से अचेत हो गया। परिजन उपचार को उसे फिरोजाबाद ले गए। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम कराए वापस ले गए। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
कस्बा एका निवासी रामवीर (35) मजदूरों के साथ लेकर सोमवार को दोपहर के बाद खेत में धान की पौध लगाने गया था। इसी दौरान उसे पौध के बीच बैठे किसी जहरीले सर्प ने डस लिया। इसके कारण वह अचेत होकर खेत पर ही गिर गया। इसकी जानकारी साथ काम कर रहे मजदूरों को हुई तो उन्होंने परिजनों को बुला लिया। मजदूरों का कहना है कि उन्होंने मौके से एक सर्प को मेड़की ओर जाते हुए देखा था। परिजन उसे तत्काल उपचार को एका स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे। यहां से जिला अस्पताल ले गए। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को घर वापस ले आए।
शव छोड़ने आई सरकारी एंबुलेंस का चालक मांगने लगा पैसा
सर्पदंश से मृत किसान रामवीर का शव को फिरोजाबाद से छोड़ने आई सरकारी एंबुलेंस के चालक ने शव उतारने के बाद परिवारजन से सुविधा शुल्क के रूप में रुपयों की मांग की। ग्रामीणों ने पैसे की रसीद देने की बात कही तो वह शव को उतारने के बाद वापस चला गया। संवाद
विज्ञापन

Trending Videos
कस्बा एका निवासी रामवीर (35) मजदूरों के साथ लेकर सोमवार को दोपहर के बाद खेत में धान की पौध लगाने गया था। इसी दौरान उसे पौध के बीच बैठे किसी जहरीले सर्प ने डस लिया। इसके कारण वह अचेत होकर खेत पर ही गिर गया। इसकी जानकारी साथ काम कर रहे मजदूरों को हुई तो उन्होंने परिजनों को बुला लिया। मजदूरों का कहना है कि उन्होंने मौके से एक सर्प को मेड़की ओर जाते हुए देखा था। परिजन उसे तत्काल उपचार को एका स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे। यहां से जिला अस्पताल ले गए। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को घर वापस ले आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
शव छोड़ने आई सरकारी एंबुलेंस का चालक मांगने लगा पैसा
सर्पदंश से मृत किसान रामवीर का शव को फिरोजाबाद से छोड़ने आई सरकारी एंबुलेंस के चालक ने शव उतारने के बाद परिवारजन से सुविधा शुल्क के रूप में रुपयों की मांग की। ग्रामीणों ने पैसे की रसीद देने की बात कही तो वह शव को उतारने के बाद वापस चला गया। संवाद