{"_id":"686c0ccf41385ad089063b32","slug":"seven-and-a-half-thousand-rupees-stolen-from-the-clinics-pharmacy-firozabad-news-c-169-1-sagr1026-151860-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: क्लीनिक की फार्मेसी से साढे़ सात हजार रुपये की चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: क्लीनिक की फार्मेसी से साढे़ सात हजार रुपये की चोरी
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Mon, 07 Jul 2025 11:37 PM IST
विज्ञापन

टूंडला में क्लीनिक की फार्मेंसी के टूटा लॉकर संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
टूंडला। आगरा सर्विस रोड स्थित एक क्लीनिक की फार्मेसी से चोर हजारों रुपए की नगदी चोरी कर ले गए। इसके साथ ही चोरों ने इन्वर्टर, बैटरी भी चोरी करने का भी प्रयास किया।
आगरा सर्विस रोड निवासी मंजीत कुमार गुप्ता युगल सरकार अल्ट्रासाउंड एवं वूमेन क्लीनिक व फार्मेसी के संचालक हैं। सोमवार सुबह छह बजे करीब क्लीनिक खोला गया तो पता चला कि गेट के ताले टूटे गए हुए हैं। मंजीत गुप्ता ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों में रविवार रात्रि 12 बजे करीब तीन चोर अस्पताल परिसर में गेट के ताले तोड़कर दाखिल हुए हैं, जो करीब 20 से 25 मिनट तक रुके हैं।
चोरों ने पहली मंजिल पर पहुंचकर फार्मेसी का ताला तोड़ा और उसके काउंटर में रखे साढे़ सात हजार रुपये चोरी कर लिए। थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। संवाद
विज्ञापन

Trending Videos
टूंडला। आगरा सर्विस रोड स्थित एक क्लीनिक की फार्मेसी से चोर हजारों रुपए की नगदी चोरी कर ले गए। इसके साथ ही चोरों ने इन्वर्टर, बैटरी भी चोरी करने का भी प्रयास किया।
आगरा सर्विस रोड निवासी मंजीत कुमार गुप्ता युगल सरकार अल्ट्रासाउंड एवं वूमेन क्लीनिक व फार्मेसी के संचालक हैं। सोमवार सुबह छह बजे करीब क्लीनिक खोला गया तो पता चला कि गेट के ताले टूटे गए हुए हैं। मंजीत गुप्ता ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों में रविवार रात्रि 12 बजे करीब तीन चोर अस्पताल परिसर में गेट के ताले तोड़कर दाखिल हुए हैं, जो करीब 20 से 25 मिनट तक रुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
चोरों ने पहली मंजिल पर पहुंचकर फार्मेसी का ताला तोड़ा और उसके काउंटर में रखे साढे़ सात हजार रुपये चोरी कर लिए। थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। संवाद