{"_id":"61268dc78ebc3e79a9139795","slug":"chips-manufacturing-company-s-packaging-design-launch-firozabad-news-agr505079176","type":"story","status":"publish","title_hn":"चिप्स उत्पादन करने वाली कंपनी की पैकेजिंग डिजाइन लांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चिप्स उत्पादन करने वाली कंपनी की पैकेजिंग डिजाइन लांच
विज्ञापन

विज्ञापन
फिरोजाबाद। जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत शिकोहाबाद के दिखतौली में 50 लाख रुपये की लागत से स्थापित होने वाली चिप्स फैक्टरी की पैकेजिंग डिजाइन की लाचिंग हुई। सुहागनगरी महिला प्रेरणा किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड प्रदेश में पहली ऐसी कंपनी होगी जिसका संचालन सिर्फ महिलाएं करेंगी। इस कंपनी के चिप्स प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में बेचें जाएंगे।
विकास भवन सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर सांसद डॉ.चंद्रसेन जादौन, विधायक डॉ.मुकेश वर्मा डीएम चंद्र विजय सिंह एवं सीडीओ चर्चित गौड़ ने किया। सांसद ने कहा सीडीओ चर्चित गौड़ का जिले के लिए यह एक अनूठा प्रयास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं को मिशन शक्ति के तहत आगे बढ़ा रहे हैं। विधायक डॉ .मुकेश वर्मा ने कहा इस चिप्स का प्रचार प्रदेश की विधानसभा के साथ हर क्षेत्र में करेंगे।
डीएम चंद्र विजय सिंह ने कहा मणिपुर कैडर के आईएएस अधिकारी चर्चित गौड़ ने इस जिले में एक अनूठा प्रयास किया है। छह सौ महिला कृषकों को मिलाकर शिकोहाबाद ब्लॉक में सुहाग नगरी महिला प्रेरणा कृषक उत्पादक कंपनी’ के नाम से एक एफपीओ का गठन करने के साथ कंपनी एक्ट में रजिस्ट्रेशन कराया है। अच्चे आलू उत्पादन के लिए कृषि विज्ञान केंद्र, कृषि एवं उद्यान विभाग का सहयोग लिया है।
सीडीओ चर्चित गौड़ ने कंपनी के गठन, स्थापना के साथ गुणवत्ता मेंटेन करने की विस्तार से जानकारी दी। परियोजना के लिए आवश्यक तकनीकि एवं मशीनरी इंदौर की कपंनी डाइमेंट टेक्नॉलॉजी की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है। संचालन अशोक अनुरागी ने किया। डीसी एनआरएलएम राजेश कुमार कुरील, डीसी मनरेगा अजय कुमार, बीडीओ शिकोहाबाद योगेंद्र कुमार, कंपनी की डायरेक्टर साधना देवी के साथ बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद थीं।
कंपनी से जुड़ी महिलाओं को मिलेगा तिहरा लाभ : सीडीओ
फिरोजाबाद। सीडीओ चर्चित गौड़ ने कहा कि चिप्स उत्पादन कंपनी का संचालन इससे जुड़ी छह सौ महिलाएं करेंगी। अधिकांश महिलाएं किसान हैं। ये आलू उत्पादन करेंगी और उससे चिप्स बनेंगे तो आलू की कीमत ठीक मिलेगी। चिप्स की बिक्री से जो लाभ होगा वह इन छह सौ महिलाओं का बराबर-बराबर हिस्सा में मिलेगा। इसके साथ जो महिलाएं चिप्स फैक्टरी में काम करेंगी उससे स्वरोजगार मिलेगा। प्रत्येक महिला को तीन-तीन हजार रुपये का शेयर धारक बनाया है। इसका कंपनी एक्ट एवं जीएसटी में रजिस्ट्रेशन हो गया है। करीब 150 महिलाओं को और जोड़ने की तैयारी है।

Trending Videos
विकास भवन सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर सांसद डॉ.चंद्रसेन जादौन, विधायक डॉ.मुकेश वर्मा डीएम चंद्र विजय सिंह एवं सीडीओ चर्चित गौड़ ने किया। सांसद ने कहा सीडीओ चर्चित गौड़ का जिले के लिए यह एक अनूठा प्रयास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महिलाओं को मिशन शक्ति के तहत आगे बढ़ा रहे हैं। विधायक डॉ .मुकेश वर्मा ने कहा इस चिप्स का प्रचार प्रदेश की विधानसभा के साथ हर क्षेत्र में करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएम चंद्र विजय सिंह ने कहा मणिपुर कैडर के आईएएस अधिकारी चर्चित गौड़ ने इस जिले में एक अनूठा प्रयास किया है। छह सौ महिला कृषकों को मिलाकर शिकोहाबाद ब्लॉक में सुहाग नगरी महिला प्रेरणा कृषक उत्पादक कंपनी’ के नाम से एक एफपीओ का गठन करने के साथ कंपनी एक्ट में रजिस्ट्रेशन कराया है। अच्चे आलू उत्पादन के लिए कृषि विज्ञान केंद्र, कृषि एवं उद्यान विभाग का सहयोग लिया है।
सीडीओ चर्चित गौड़ ने कंपनी के गठन, स्थापना के साथ गुणवत्ता मेंटेन करने की विस्तार से जानकारी दी। परियोजना के लिए आवश्यक तकनीकि एवं मशीनरी इंदौर की कपंनी डाइमेंट टेक्नॉलॉजी की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है। संचालन अशोक अनुरागी ने किया। डीसी एनआरएलएम राजेश कुमार कुरील, डीसी मनरेगा अजय कुमार, बीडीओ शिकोहाबाद योगेंद्र कुमार, कंपनी की डायरेक्टर साधना देवी के साथ बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मौजूद थीं।
कंपनी से जुड़ी महिलाओं को मिलेगा तिहरा लाभ : सीडीओ
फिरोजाबाद। सीडीओ चर्चित गौड़ ने कहा कि चिप्स उत्पादन कंपनी का संचालन इससे जुड़ी छह सौ महिलाएं करेंगी। अधिकांश महिलाएं किसान हैं। ये आलू उत्पादन करेंगी और उससे चिप्स बनेंगे तो आलू की कीमत ठीक मिलेगी। चिप्स की बिक्री से जो लाभ होगा वह इन छह सौ महिलाओं का बराबर-बराबर हिस्सा में मिलेगा। इसके साथ जो महिलाएं चिप्स फैक्टरी में काम करेंगी उससे स्वरोजगार मिलेगा। प्रत्येक महिला को तीन-तीन हजार रुपये का शेयर धारक बनाया है। इसका कंपनी एक्ट एवं जीएसटी में रजिस्ट्रेशन हो गया है। करीब 150 महिलाओं को और जोड़ने की तैयारी है।