{"_id":"68c6aa6096481289720552ae","slug":"up-board-there-will-be-30-marks-for-internal-assessment-in-high-school-firozabad-news-c-169-1-sagr1024-156140-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी बोर्ड: हाईस्कूल में आंतरिक मूल्यांकन के होंगे 30 अंक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी बोर्ड: हाईस्कूल में आंतरिक मूल्यांकन के होंगे 30 अंक
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Sun, 14 Sep 2025 05:13 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
- अक्तूबर में अर्द्धवार्षिक परीक्षा संभावित
संवाद न्यूज एजेंसी
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के अधीन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं इस वर्ष अक्तूबर माह के दूसरे और तीसरे सप्ताह में आयोजित किए जाने की संभावना है। इससे पहले, कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 20 से 30 सितंबर के बीच संपन्न कराई जाएंगी, जिनके अंक परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। विद्यालयों को समय से प्रयोगात्मक परीक्षाएं पूरी कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए स्कूल प्राचार्य संबंधित विषय अध्यापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं।
हाईस्कूल में इस वर्ष 30 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त, 20 अंकों की बहुविकल्पीय परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी, जबकि 50 अंकों की लिखित परीक्षा भी कराई जाएगी। वहीं इंटरमीडिएट स्तर पर 30 अंक की प्रयोगात्मक और 70 अंकों की लिखित परीक्षा निर्धारित की गई है। सत्र 2025-26 के लिए परिषद द्वारा शैक्षिक कैलेंडर पहले ही जारी किया जा चुका है। इस अनुसार, साल भर में तीन बार मासिक परीक्षण होंगे। दो बार वर्णनात्मक प्रश्नों पर आधारित और एक बार बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर होगा। सितंबर में अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं से पहले सभी कक्षाओं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। नवंबर के पहले सप्ताह में अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। जनवरी के दूसरे सप्ताह में कक्षा 12 के छात्रों के लिए प्री-बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जाएंगी, जबकि तीसरे सप्ताह में कक्षा 10 और 12 की प्री-बोर्ड की लिखित परीक्षाएं होंगी। समग्र शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक सोनवीर सिंह ने बताया कि अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के अंक समय पर वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं, और इससे पहले हाईस्कूल का आंतरिक मूल्यांकन तथा इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी।

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के अधीन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं इस वर्ष अक्तूबर माह के दूसरे और तीसरे सप्ताह में आयोजित किए जाने की संभावना है। इससे पहले, कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 20 से 30 सितंबर के बीच संपन्न कराई जाएंगी, जिनके अंक परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। विद्यालयों को समय से प्रयोगात्मक परीक्षाएं पूरी कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए स्कूल प्राचार्य संबंधित विषय अध्यापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं।
हाईस्कूल में इस वर्ष 30 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन शामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त, 20 अंकों की बहुविकल्पीय परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी, जबकि 50 अंकों की लिखित परीक्षा भी कराई जाएगी। वहीं इंटरमीडिएट स्तर पर 30 अंक की प्रयोगात्मक और 70 अंकों की लिखित परीक्षा निर्धारित की गई है। सत्र 2025-26 के लिए परिषद द्वारा शैक्षिक कैलेंडर पहले ही जारी किया जा चुका है। इस अनुसार, साल भर में तीन बार मासिक परीक्षण होंगे। दो बार वर्णनात्मक प्रश्नों पर आधारित और एक बार बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर होगा। सितंबर में अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं से पहले सभी कक्षाओं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। नवंबर के पहले सप्ताह में अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। जनवरी के दूसरे सप्ताह में कक्षा 12 के छात्रों के लिए प्री-बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जाएंगी, जबकि तीसरे सप्ताह में कक्षा 10 और 12 की प्री-बोर्ड की लिखित परीक्षाएं होंगी। समग्र शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक सोनवीर सिंह ने बताया कि अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के अंक समय पर वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश प्राप्त हुए हैं, और इससे पहले हाईस्कूल का आंतरिक मूल्यांकन तथा इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन