{"_id":"6952ccdb31afeb383f0b5a16","slug":"clash-between-two-groups-farmer-died-in-firozabad-2025-12-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: फिरोजाबाद में खूनी संघर्ष...ताबड़तोड़ फायरिंग से फैली दहशत, किसान की माैत; पांच लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: फिरोजाबाद में खूनी संघर्ष...ताबड़तोड़ फायरिंग से फैली दहशत, किसान की माैत; पांच लोग घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: अरुन पाराशर
Updated Tue, 30 Dec 2025 12:18 AM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले का गांव नंदराम की मढैया सोमवार रात गोलियों की आवाज से दहल गया। फायरिंग में किसान की माैत हो गई। पांच लोग घायल हो गए। गांव में पुलिस तैनात है।
किसान का फाइल फोटो।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
फिरोजाबाद के शिकोहाबाद के गांव नंदराम की मढैया में सोमवार रात पांच बीघा जमीन के लिए दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ। एक पक्ष ने ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें खेत से लौट रहे एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई। बीच-बचाव करने आए मृत किसान सत्यभान (45) के तीन बेटों, भाई और पत्नी समेत पांच लोग घायल हो गए। नसीरपुर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। देर रात खबर लिखे जाने मृतक के परिजन हंगामा कर रहे थे। पुलिस गांव में डटी थी।
सोमवार रात करीब 9 बजे किसान सत्यभान और गांव में रहने वाले एक अन्य परिवार के बीच पांच बीघा जमीन की रंजिश को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गई। सत्यभान की पत्नी राधा ने आरोप लगाया कि जब उनके पति खेत से काम कर लौट रहे थे तभी दूसरे पक्ष ने उन्हें घेर लिया और उन पर गोलियां बरसा दीं। गोली लगते ही सत्यभान जमीन पर गिर पड़े और मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई।
Trending Videos
सोमवार रात करीब 9 बजे किसान सत्यभान और गांव में रहने वाले एक अन्य परिवार के बीच पांच बीघा जमीन की रंजिश को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गई। सत्यभान की पत्नी राधा ने आरोप लगाया कि जब उनके पति खेत से काम कर लौट रहे थे तभी दूसरे पक्ष ने उन्हें घेर लिया और उन पर गोलियां बरसा दीं। गोली लगते ही सत्यभान जमीन पर गिर पड़े और मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीच-बचाव करने आए सत्यभान के बेटे गुलशन, शिवम, लवकुश, भाई राजपाल, भतीजा शिव कुमार और पत्नी राधा को भी गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलते ही नसीरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में भर्ती कराया। सीओ सिरसागंज अनीवेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलते ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
पत्नी बोली- सत्यभान को संभलने तक का मौका नहीं दिया
मृतक सत्यभान के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी राधा ने बिलखते हुए बताया कि सत्यभान दिनभर खेत में काम करने के बाद घर लौट रहे थे। उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि रास्ते में मौत उनका इंतजार कर रही है। हमलावरों ने उन्हें संभलने तक का मौका नहीं दिया।
उधर, गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है, दोनों पक्षो में काफी समय से जमीन का विवाद चल रहा था, लेकिन वह इतनी बड़ी वारदात हो जाएगी, इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि फायरिंग के लिए इस्तेमाल किया गया हथियार लाइसेंसी था या अवैध।
मृतक सत्यभान के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी राधा ने बिलखते हुए बताया कि सत्यभान दिनभर खेत में काम करने के बाद घर लौट रहे थे। उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि रास्ते में मौत उनका इंतजार कर रही है। हमलावरों ने उन्हें संभलने तक का मौका नहीं दिया।
उधर, गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है, दोनों पक्षो में काफी समय से जमीन का विवाद चल रहा था, लेकिन वह इतनी बड़ी वारदात हो जाएगी, इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि फायरिंग के लिए इस्तेमाल किया गया हथियार लाइसेंसी था या अवैध।
