{"_id":"6952c9cc5ab6d5beea0e859b","slug":"surprise-inspection-water-power-minister-walks-on-rajawali-minor-firozabad-news-c-169-1-sagr1022-164098-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"औचक निरीक्षण: रजावली माइनर पर पैदल चले जलशक्ति मंत्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
औचक निरीक्षण: रजावली माइनर पर पैदल चले जलशक्ति मंत्री
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Tue, 30 Dec 2025 12:04 AM IST
विज्ञापन
रजावली माइनर का निरीक्षण करते जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह साथ में एक्शईएन सिंचाई दिनेश प्र
- फोटो : रजावली माइनर का निरीक्षण करते जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह साथ में एक्शईएन सिंचाई दिनेश प्रताप सिंह व अन्य अफसर । स्रोत विभाग
विज्ञापन
फिरोजाबाद। प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सोमवार देर शाम अचानक फिरोजाबाद जिले में पहुंचे। उनके औचक निरीक्षण की खबर मिलते ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मंत्री ने टूंडला-एटा रोड स्थित रजावली माइनर का पैदल चलकर बारीकी से निरीक्षण किया और किसानों से संवाद कर सिंचाई व्यवस्था की जमीनी हकीकत जानी।
सोमवार को लखनऊ से बरेली, बदायूं, कासगंज और एटा होते हुए मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का काफिला रात करीब 8:30 बजे फिरोजाबाद की सीमा में दाखिल हुआ। अचानक हुए इस दौरे की भनक लगते ही अधिशाषी अभियंता दिनेश प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मंत्री ने गाड़ी से उतरकर पैदल ही माइनर की ओर रुख किया और काफी दूर तक चलकर पानी की स्थिति देखी। इस दौरान उन्होंने सहायक अभियंता वैभव शर्मा और जूनियर इंजीनियरों से अलग-अलग बातचीत की और रजावली क्षेत्र में पानी की उपलब्धता पर सवाल-जवाब किए। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने रास्ते में रुके किसानों से सीधा संवाद किया। उन्होंने पूछा कि क्या उन्हें समय पर पानी मिल रहा है। मंत्री ने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि नहर के अंतिम छोर (टेल) तक पानी पहुंचाना हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों को सिंचाई के लिए कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए।
कासगंज में भी किया निरीक्षण
फिरोजाबाद पहुंचने से पहले जलशक्ति मंत्री कासगंज जिले में भी रुके थे, जहां उन्होंने निचली गंगा नहर और नदरई निरीक्षण भवन का जायजा लिया। अधिशाषी अभियंता दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि मंत्री ने मुख्य रूप से टेल तक पानी पहुंचने की स्थिति की समीक्षा की है और सिंचाई विभाग को सजग रहने के निर्देश दिए हैं। औचक दौरे के बाद जिले के सिंचाई विभाग के अधिकारी देर रात तक मुस्तैद रहे।
Trending Videos
सोमवार को लखनऊ से बरेली, बदायूं, कासगंज और एटा होते हुए मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का काफिला रात करीब 8:30 बजे फिरोजाबाद की सीमा में दाखिल हुआ। अचानक हुए इस दौरे की भनक लगते ही अधिशाषी अभियंता दिनेश प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मंत्री ने गाड़ी से उतरकर पैदल ही माइनर की ओर रुख किया और काफी दूर तक चलकर पानी की स्थिति देखी। इस दौरान उन्होंने सहायक अभियंता वैभव शर्मा और जूनियर इंजीनियरों से अलग-अलग बातचीत की और रजावली क्षेत्र में पानी की उपलब्धता पर सवाल-जवाब किए। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने रास्ते में रुके किसानों से सीधा संवाद किया। उन्होंने पूछा कि क्या उन्हें समय पर पानी मिल रहा है। मंत्री ने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि नहर के अंतिम छोर (टेल) तक पानी पहुंचाना हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों को सिंचाई के लिए कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कासगंज में भी किया निरीक्षण
फिरोजाबाद पहुंचने से पहले जलशक्ति मंत्री कासगंज जिले में भी रुके थे, जहां उन्होंने निचली गंगा नहर और नदरई निरीक्षण भवन का जायजा लिया। अधिशाषी अभियंता दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि मंत्री ने मुख्य रूप से टेल तक पानी पहुंचने की स्थिति की समीक्षा की है और सिंचाई विभाग को सजग रहने के निर्देश दिए हैं। औचक दौरे के बाद जिले के सिंचाई विभाग के अधिकारी देर रात तक मुस्तैद रहे।
