{"_id":"69419fb48fe455fba002f377","slug":"dominance-of-players-in-snooker-and-badminton-firozabad-news-c-169-1-sagr1024-163179-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: स्नूकर और बैडमिंटन में खिलाड़ियों का दबदबा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: स्नूकर और बैडमिंटन में खिलाड़ियों का दबदबा
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:36 PM IST
विज्ञापन
आर्चिड ग्रीन में आयोजित प्रतियोगिता में खेलते प्रतिभागी। संवाद
विज्ञापन
फिरोजाबाद। ऑर्किड ग्रीन स्पोर्ट्स कार्निवाल 2.0 में खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर है। स्नूकर, बैडमिंटन, कैरम और शतरंज जैसी प्रतियोगिताओं में शहर की प्रतिभाएं अपनी खेल क्षमता का प्रदर्शन कर रही हैं।
स्नूकर सिंगल मुकाबलों में कुल 35 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रशांत मित्तल ने सौरभ उपाध्याय को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। इसके साथ ही आशीष मित्तल आशु, तुषार बंसल, अमितांशु गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, अभीष्ट दीप सिंह, सजल पैरोलिया, अंशुल अग्रवाल और मोहित जिंदल सहित अन्य खिलाड़ियों ने भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले राउंड में जगह पक्की की।
बैडमिंटन के पुरुष एकल वर्ग में देवांशू राजोरिया, ईशान गर्ग, आराध्य जैन और विवेक कुमार ने शानदार जीत दर्ज की। वहीं, महिला वर्ग में शान्वी अग्रवाल ने अपने बेहतरीन खेल की बदौलत अगले दौर में प्रवेश किया।
कैरम : अंडर-16 वर्ग में कड़ा मुकाबला
कैरम सिंगल (अंडर-16) में गर्व गुप्ता, आरुष बंसल, ईशान गर्ग, आराध्य जैन, हरवीर सिंह और हार्दिक गोयल ने जीत हासिल की। कैरम डबल्स में प्रियांश शेट्टी और गृहल माहेश्वरी की जोड़ी ने प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर अगले राउंड में स्थान बनाया। इस अवसर पर अनुराग गुप्ता, पराग गुप्ता, अंशित मित्तल, वंश मित्तल (डायरेक्टर ऑर्किड ग्रीन), अमन जैन पाली और दीपक गुप्ता मौजूद रहे।
Trending Videos
स्नूकर सिंगल मुकाबलों में कुल 35 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रशांत मित्तल ने सौरभ उपाध्याय को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। इसके साथ ही आशीष मित्तल आशु, तुषार बंसल, अमितांशु गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, अभीष्ट दीप सिंह, सजल पैरोलिया, अंशुल अग्रवाल और मोहित जिंदल सहित अन्य खिलाड़ियों ने भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले राउंड में जगह पक्की की।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैडमिंटन के पुरुष एकल वर्ग में देवांशू राजोरिया, ईशान गर्ग, आराध्य जैन और विवेक कुमार ने शानदार जीत दर्ज की। वहीं, महिला वर्ग में शान्वी अग्रवाल ने अपने बेहतरीन खेल की बदौलत अगले दौर में प्रवेश किया।
कैरम : अंडर-16 वर्ग में कड़ा मुकाबला
कैरम सिंगल (अंडर-16) में गर्व गुप्ता, आरुष बंसल, ईशान गर्ग, आराध्य जैन, हरवीर सिंह और हार्दिक गोयल ने जीत हासिल की। कैरम डबल्स में प्रियांश शेट्टी और गृहल माहेश्वरी की जोड़ी ने प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर अगले राउंड में स्थान बनाया। इस अवसर पर अनुराग गुप्ता, पराग गुप्ता, अंशित मित्तल, वंश मित्तल (डायरेक्टर ऑर्किड ग्रीन), अमन जैन पाली और दीपक गुप्ता मौजूद रहे।
