{"_id":"69419f61219bf364a506b096","slug":"young-man-sets-out-on-foot-march-to-make-india-a-hindu-nation-firozabad-news-c-169-1-sagr1026-163161-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: भारत को हिंदू राष्ट्र बनाए जाने के लिए पदयात्रा पर निकला युवक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: भारत को हिंदू राष्ट्र बनाए जाने के लिए पदयात्रा पर निकला युवक
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Tue, 16 Dec 2025 11:35 PM IST
विज्ञापन
टूंडला पहुंचा खाटूश्याम पदयात्री संदीप सनातनीसंवाद
विज्ञापन
टूंडला। भारत को हिंदू राष्ट्र व गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के लिए एक युवक पदयात्रा पर निकला है। राष्ट्रीय ध्वज व खाटू श्याम का ध्वज लेकर चल रहा यह युवक इस यात्रा को 15 दिन में पूरी करेगा।
फिरोजाबाद के थाना एका अंर्तगत गांव नगला पसी निवासी संदीप कुमार सनातनी राजस्थान के खाटू श्याम की पैदल पद यात्रा पर निकला है। टूंडला पहुंचे युवक ने बताया कि उसकी इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत को हिंदू राष्ट्र व गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाना है।
संदीप ने बताया कि इससे पहले वह बागेश्वर धाम, राम मंदिर के अयोध्या, हरिद्वार व इससे पूर्व खाटू श्याम की यात्रा कर चुका है। अब वह दूसरी बार खाटूश्याम की पदयात्रा पर निकला है। उसकी यह पदयात्रा करीब 450 किलोमीटर की है जिसे वह 15 दिन में पूरा करेगा।
Trending Videos
फिरोजाबाद के थाना एका अंर्तगत गांव नगला पसी निवासी संदीप कुमार सनातनी राजस्थान के खाटू श्याम की पैदल पद यात्रा पर निकला है। टूंडला पहुंचे युवक ने बताया कि उसकी इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत को हिंदू राष्ट्र व गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
संदीप ने बताया कि इससे पहले वह बागेश्वर धाम, राम मंदिर के अयोध्या, हरिद्वार व इससे पूर्व खाटू श्याम की यात्रा कर चुका है। अब वह दूसरी बार खाटूश्याम की पदयात्रा पर निकला है। उसकी यह पदयात्रा करीब 450 किलोमीटर की है जिसे वह 15 दिन में पूरा करेगा।
