{"_id":"697bce0a4c4f2d822b016c52","slug":"expressed-displeasure-over-unsatisfactory-progress-in-tax-collection-firozabad-news-c-169-1-sagr1025-166453-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: कर वसूली की असंतोषजनक प्रगति पर जताई नाराजगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: कर वसूली की असंतोषजनक प्रगति पर जताई नाराजगी
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:45 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फिरोजाबाद। सहायक नगर आयुक्त ने बृहस्पतिवार की शाम बकाया कर वसूली की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान असंतोष जनक प्रगति मिलने पर संबंधित कर संग्राहकों को चेतावनी जारी की गई।
सहायक नगर आयुक्त निहाल चंद ने बृहस्पतिवार की शाम बकाया भवन व जलमूल्य वसूली की समीक्षा की। कर निर्धारण अधिकारी नीरज कुमार पटेल की मौजूदगी में हुई समीक्षा बैठक के दौरान माह जनवरी में तय लक्ष्य लगभग 18 करोड़ के सापेक्ष 13 करोड़ की वसूली पर सहायक आयुक्त ने नाराजगी जाहिर की। कर वसूली की असंतोषजनक प्रगति वाले नौ कर संग्राहकों को चेतावनी जारी की गई। संबंधितों को दो दिन में प्रगति बढ़ाने की हिदायत दी गई।
Trending Videos
सहायक नगर आयुक्त निहाल चंद ने बृहस्पतिवार की शाम बकाया भवन व जलमूल्य वसूली की समीक्षा की। कर निर्धारण अधिकारी नीरज कुमार पटेल की मौजूदगी में हुई समीक्षा बैठक के दौरान माह जनवरी में तय लक्ष्य लगभग 18 करोड़ के सापेक्ष 13 करोड़ की वसूली पर सहायक आयुक्त ने नाराजगी जाहिर की। कर वसूली की असंतोषजनक प्रगति वाले नौ कर संग्राहकों को चेतावनी जारी की गई। संबंधितों को दो दिन में प्रगति बढ़ाने की हिदायत दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
