सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Firozabad News ›   SIR: Notice shocks voters, crowds gather at tehsil

एसआईआर : नोटिस ने उड़ाए मतदाताओं के होश, तहसील में उमड़ी भीड़

संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद Updated Fri, 30 Jan 2026 02:48 AM IST
विज्ञापन
SIR: Notice shocks voters, crowds gather at tehsil
विज्ञापन
जसराना। निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान के बाद अब डेटा मिलान और मैपिंग का मुद्दा गरमा गया है। रिकॉर्ड में विसंगति पाए जाने पर प्रशासन द्वारा भेजे जा रहे नोटिसों ने मतदाताओं की नींद उड़ा दी है। बृहस्पतिवार को तहसील परिसर में उस समय अफरा-तफरी का माहौल रहा। सैकड़ों की संख्या में महिला और पुरुष अपने दस्तावेजों को दुरुस्त कराने पहुंचे।
Trending Videos


तहसील पहुंचने वालों में महिलाओं की तादाद सबसे अधिक रही। समस्या मुख्य रूप से मायके और ससुराल के रिकॉर्ड का मिलान नहीं होने की है। अधिकारियों द्वारा पते के पुख्ता साक्ष्य मांगने पर विवाद की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन पते के प्रमाण के रूप में केवल आधार कार्ड को पर्याप्त नहीं मान रहा है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि मतदाताओं को मूल निवास प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल या अन्य राजपत्रित साक्ष्य देने होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों से आईं महिलाओं के पास केवल आधार कार्ड या मार्कशीट होने के कारण उन्हें बैरंग लौटना पड़ रहा है। वहीं ब्लॉक प्रमुख संध्या लोधी ने ग्राम चिढ़रई खास, नगला सामंती और नगला पट्टी के मतदान केंद्रों पर विशेष पंजीकरण शिविर लगाए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन




लापरवाही के आरोपी नौ ईआरओ का एक दिन का वेतन काटा

फिरोजाबाद। विधानसभा मतदाता सूची के प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में बरती जा रही शिथिलता पर जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश रंजन ने 9 ईआरओ का एक दिन का वेतन काटा है। इन्होंने 4 फीसदी से कम फॉर्म-6 जमा कराए थे।
कलेक्ट्रेट सभागार में बृहस्पतिवार को आयोजित समीक्षा बैठक में डीएम ने पाया कि कई क्षेत्रों में फॉर्म-6 (नए मतदाता पंजीकरण) की संख्या मानक से काफी कम है। विशेष रूप से 4 प्रतिशत से कम आवेदन प्राप्त करने वाले अधिकारियों में आशीषपाल, योगेंद्र कटियार, राजेशपाल, राजेश कुमार, डॉ. यतेंद्र सिंह, शौर्य कुमार, सुनीता दुबे, मयंक यादव और डॉ. रविकांत शामिल हैं, इनके विरुद्ध डीएम ने दंडात्मक कार्रवाई करते हुए इनका एक दिन का वेतन काटा है।
यदि एईआरओ के प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ, तो उनके अधीन कार्यरत बीएलओ के विरुद्ध भी कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, एडीएम विशु राजा समेत प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।



भाजपा ने बूथों पर चलाया मतदाता पुनरीक्षण अभियान



टूंडला। भारतीय जनता पार्टी ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत नगर में जनसंपर्क तेज कर दिया गया है। पार्टी पदाधिकारियों ने विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया और आमजन को वोट बनवाने के लिए प्रेरित किया।



जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बूथ संख्या 168, 183 और 198 पर कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर संपर्क किया। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि सशक्त लोकतंत्र के लिए हर पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि जागरूक होकर मतदाता सूची में अपना नाम चेक कर लें। इस दौरान नगर प्रभारी योगेंद्र चौहान, नगर अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, शिवशंकर शर्मा, दीपक चौधरी, संजय चक, संध्या गौतम, राहुल चक, जोंटी चौधरी, गुड्डा दीक्षित, कोमल वाल्मीकि भी रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed