{"_id":"69614ed784052f1d3e0393da","slug":"fourth-accused-ankush-also-arrested-in-balmukund-murder-case-firozabad-news-c-169-1-mt11005-164913-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: बालमुकुंद हत्याकांड में चौथा आरोपी अंकुश भी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: बालमुकुंद हत्याकांड में चौथा आरोपी अंकुश भी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Sat, 10 Jan 2026 12:24 AM IST
विज्ञापन
बालमुकुंद हत्याकांड का आरोपी अंकुश। संवाद
- फोटो : बालमुकुंद हत्याकांड का आरोपी अंकुश। संवाद
विज्ञापन
फिरोजाबाद। आगरा के ट्रांसपोर्टर बालमुकुंद दुबे की हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को चौथे आरोपी अंकुश को ककरऊ कोठी के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से वारदात में प्रयुक्त कैंटर भी बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। सीओ सिटी प्रवीण तिवारी ने बताया कि सभी चारों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस जल्द ही मजबूत चार्जशीट दाखिल कर कड़ी सजा दिलाने की तैयारी में है। पूछताछ में सामने आया कि 4 जनवरी को आरोपी नितिन ने बालमुकुंद को माल उतारते देख अपने पिता गजेंद्र, भाई अंकुश और चाचा पिंटू को बुलाया था, जिसके बाद ट्रांसपोर्टर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।
शुक्रवार को मृतक का परिवार एसएसपी सौरभ दीक्षित से मिला। बालमुकुंद की पत्नी रूबी ने सुरक्षा की गुहार लगाई, वहीं बेटी रूपम ने परिवार की रोजी-रोटी के लिए पिता की पार्टनरशिप वाली कंपनी जय भवानी ट्रांसपोर्ट के फिरोजाबाद कार्यालय का संचालन खुद करने की मांग रखी। बेटी ने बताया कि विवाद तब शुरू हुआ जब आरोपी गजेंद्र ने धोखाधड़ी से आगरा में दूसरी कंपनी खोल ली थी। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने परिवार को कार्यालय की चाबी सौंप दी है। व्यापारियों का रुका हुआ माल बालमुकुंद के त्रयोदशी संस्कार के बाद दोनों पक्षों की उपस्थिति में सुपुर्द किया जाएगा।
यह थी वारदात
4 जनवरी को बालमुकुंद दुबे (45) निवासी महावीर नगर, ट्रांस यमुना कॉलोनी, आगरा की उसके व्यापारिक साझेदार ठा. गजेंद्र सिंह निवासी ककरऊ कोठी, थाना उत्तर ने अपने बेटे नितिन, अंकुश और भाई पिंटू के साथ मिलकर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
Trending Videos
शुक्रवार को मृतक का परिवार एसएसपी सौरभ दीक्षित से मिला। बालमुकुंद की पत्नी रूबी ने सुरक्षा की गुहार लगाई, वहीं बेटी रूपम ने परिवार की रोजी-रोटी के लिए पिता की पार्टनरशिप वाली कंपनी जय भवानी ट्रांसपोर्ट के फिरोजाबाद कार्यालय का संचालन खुद करने की मांग रखी। बेटी ने बताया कि विवाद तब शुरू हुआ जब आरोपी गजेंद्र ने धोखाधड़ी से आगरा में दूसरी कंपनी खोल ली थी। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने परिवार को कार्यालय की चाबी सौंप दी है। व्यापारियों का रुका हुआ माल बालमुकुंद के त्रयोदशी संस्कार के बाद दोनों पक्षों की उपस्थिति में सुपुर्द किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह थी वारदात
4 जनवरी को बालमुकुंद दुबे (45) निवासी महावीर नगर, ट्रांस यमुना कॉलोनी, आगरा की उसके व्यापारिक साझेदार ठा. गजेंद्र सिंह निवासी ककरऊ कोठी, थाना उत्तर ने अपने बेटे नितिन, अंकुश और भाई पिंटू के साथ मिलकर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।