सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Firozabad News ›   First statement from the Deputy Registrar of JS University said- students do not need to be afraid

UP: जेएस यूनिवर्सिटी के छात्र परेशान न हों..डिप्टी रजिस्ट्रार का आया पहला बयान, उन्होंने दी राहत देने वाली खबर

संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Sat, 10 Jan 2026 10:00 AM IST
विज्ञापन
सार

फर्जीवाड़े में फंसी यूनिवर्सिटी की मान्यता रद्द कर दी गई है। इसके बाद से यहां पढ़ने वाले करीब 15 हजार छात्र-छात्राएं अपने भविष्य को लेकर परेशान हैं। 

First statement from the Deputy Registrar of JS University said- students do not need to be afraid
जेएस यूनिवर्सिटी। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फर्जी डिग्री मामले में यूपी कैबिनेट द्वारा जेएस यूनिवर्सिटी की मान्यता समाप्त किए जाने के निर्णय के बाद कैंपस में अफरा-तफरी है। यहां पढ़ रहे हजारों छात्र और उनके अभिभावक भविष्य को लेकर गहरे संकट में हैं।
Trending Videos


शुक्रवार को लगभग 700 परीक्षार्थियों ने जंतु विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान की परीक्षा दी, लेकिन उनके चेहरों पर भविष्य को लेकर डर साफ दिखाई दिया। इधर, आगरा स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के रजिस्ट्रार अजय मिश्रा का कहना है कि शासन की ओर से उनको अभी तक कोई भी आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। आदेश आने पर ही पता लगेगा कि विवि को क्या-क्या करना है। आदेश प्राप्त होने के बाद ही प्राप्त जेएस विवि से दस्तावेज लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन




 

शासन के आदेश पर निगाहें
अब सभी की निगाहें शासन की ओर से जारी होने वाली विस्तृत गाइडलाइन पर टिकी हैं, जो यह तय करेगी कि इन हजारों विद्यार्थियों का शैक्षणिक सत्र कैसे सुरक्षित किया जाएगा।

 

जांच का घेरा और अब तक की कार्रवाई
यह पूरा मामला राजस्थान एसओजी की जांच के बाद गरमाया है। पीटीआई भर्ती के दौरान बीपीएड की अधिकांश डिग्रियां फर्जी पाई गई थीं। इस मामले में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और तत्कालीन रजिस्ट्रार पहले ही जेल जा चुके हैं।

 

जेएस विवि का पक्ष
जेएस यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. यतेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि यूनिवर्सिटी को निष्पक्ष सुनवाई का अवसर नहीं दिया गया। हम हर जांच में सहयोग करेंगे और बच्चों के भविष्य के साथ कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी। डॉ. बीआर आंबेडकर विवि के रजिस्ट्रार अजय मिश्रा ने बताया कि शासन से जो भी निर्देश प्राप्त होंगे, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। हमारे लिए छात्रों के हित सर्वोपरि हैं।
 

छात्रों की आवाज
 छात्रा शिवानी का कहना है कि कैबिनेट को निर्णय लेने से पहले बच्चों के भविष्य का सोचना चाहिए था। अब हमारे सवालों के जवाब किसी के पास नहीं है।  छात्र आदित्यराय ने कहा कि मान्यता समाप्त होने के बाद से हमारे अभिभावक बहुत चिंतित हैं। लाखों रुपये खर्च करने के बाद अब करियर दांव पर लग गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed