{"_id":"696295cb2ac78502b801809c","slug":"madhya-pradesh-became-the-champion-in-the-womens-category-and-uttar-pradesh-in-the-mens-category-firozabad-news-c-169-1-sagr1022-164941-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: महिला वर्ग में मध्य प्रदेश और पुरुष में उत्तर प्रदेश बना चैंपियन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: महिला वर्ग में मध्य प्रदेश और पुरुष में उत्तर प्रदेश बना चैंपियन
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Sat, 10 Jan 2026 11:39 PM IST
विज्ञापन
आल इंडिया सॉफ्टवॉल क्रिकेट टूर्नामेंट को फाइनल मैच जीतने वाले टीम के साथ पदाधिकारी। संवाद
- फोटो : आल इंडिया सॉफ्टवॉल क्रिकेट टूर्नामेंट को फाइनल मैच जीतने वाले टीम के साथ पदाधिकारी। संवाद
विज्ञापन
फिरोजाबाद। जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित 10वीं ऑल इंडिया महिला एवं पुरुष क्रिकेट चैंपियनशिप का शनिवार को समापन हुआ। एसआरके कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मुकाबलों में मध्य प्रदेश की महिला टीम और उत्तर प्रदेश की पुरुष टीम ने खिताबी जीत दर्ज की।
महिला वर्ग में मध्य प्रदेश ने राजस्थान को हराया। मप्र की सलोनी के 31 रन बनाए और 3 विकेट झटके। सलोनी को वुमेन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, पुरुष वर्ग के फाइनल में उत्तर प्रदेश का मुकाबला राजस्थान से हुआ। यूपी ने 169 रन बनाए। सुमित यादव ने 86 रनों की नाबाद पारी खेली। राजस्थान की टीम 137 रनों पर ही ढेर हो गई। सुमित यादव को मैन ऑफ द मैच रहे।
मुख्य अतिथि और उत्तर प्रदेश सॉफ्टबॉल के चेयरमैन अनिल गर्ग सहित अन्य ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। इधर, मैन ऑफ द सीरीज (पुरुष) निखिल और वुमेन ऑफ द सीरीज सलोनी (राजस्थान) रहीं। बेस्ट बैट्समैन का खिताब ममता (महिला) और प्रखर (पुरुष) को मिला। वहीं, बेस्ट ऑलराउंडर नेहा रहीं। इस दौरान सचिव अनिल लहरी, संजय मित्तल, अंशुल अग्रवाल, पवन अग्रवाल, और विख्यात भटनागर सहित अन्य मौजूद रहे।
Trending Videos
महिला वर्ग में मध्य प्रदेश ने राजस्थान को हराया। मप्र की सलोनी के 31 रन बनाए और 3 विकेट झटके। सलोनी को वुमेन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, पुरुष वर्ग के फाइनल में उत्तर प्रदेश का मुकाबला राजस्थान से हुआ। यूपी ने 169 रन बनाए। सुमित यादव ने 86 रनों की नाबाद पारी खेली। राजस्थान की टीम 137 रनों पर ही ढेर हो गई। सुमित यादव को मैन ऑफ द मैच रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य अतिथि और उत्तर प्रदेश सॉफ्टबॉल के चेयरमैन अनिल गर्ग सहित अन्य ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। इधर, मैन ऑफ द सीरीज (पुरुष) निखिल और वुमेन ऑफ द सीरीज सलोनी (राजस्थान) रहीं। बेस्ट बैट्समैन का खिताब ममता (महिला) और प्रखर (पुरुष) को मिला। वहीं, बेस्ट ऑलराउंडर नेहा रहीं। इस दौरान सचिव अनिल लहरी, संजय मित्तल, अंशुल अग्रवाल, पवन अग्रवाल, और विख्यात भटनागर सहित अन्य मौजूद रहे।