{"_id":"6963596a03d5a0802307955c","slug":"headless-body-of-young-man-was-found-in-firozabad-2026-01-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: ससुराल के पास मिला खून से सना युवक का धड़...जिस तरह की हत्या, कांप उठे लोग; सिर काटकर ले गए हत्यारे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: ससुराल के पास मिला खून से सना युवक का धड़...जिस तरह की हत्या, कांप उठे लोग; सिर काटकर ले गए हत्यारे
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sun, 11 Jan 2026 01:35 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में सनसनीखेज घटना सामने आई। ससुराल के पास ही युवक का खून से सना शव मिला। शव का सिर गायब था। माैके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
युवक का फाइल फोटो।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
फिरोजाबाद के नारखी थाना क्षेत्र के जाखई गांव में रविवार सुबह एटा के एक युवक की सिर कटी लाश बरामद हुई। युवक की इस गांव में ससुराल है। ससुराल से एक किमी दूर उसका धड़ खेत में मिला है। वह 9 जनवरी की शाम से लापता था। फिलहाल हत्या का कारण और हत्यारों का कोई सुराग नहीं है। घटनास्थल पर एसएसपी सौरभ दीक्षित समेत सीओ सिटी और टूंडला व कई थानों का फोर्स पहुंचा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजन से पूछताछ की जा रही है।
सौरभ (26) पुत्र भोजराज सिंह निवासी गादुरी, निधौली कलां, एटा पेशे से टैक्सी चालक था। सौरभ अपनी पत्नी प्रीति और बेटे के साथ बड़े भाई मिथुन, जो कि पेशे से हलवाई है, उनके परिवार के साथ फिरोजाबाद के उत्तर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर में मकान बनाकर रहता था। भाई मिथुन के अनुसार सौरभ 9 जनवरी की शाम 5 बजे करीब घर से निकला था। उसने बताया था कि किसी दोस्त ने मिलने बुलाया है और कुछ देर में घर वापस आ जाएगा।
मगर, वह देर रात तक वापस नहीं आया। फोन भी बंद आने लगा। परिजन ने तलाश की, उसका कोई सुराग नहीं लगा। रविवार सुबह 8 बजे करीब जाखई गांव में रहने वाले ससुर प्रेमपाल और साले रवि और करूआ ने फोन पर बताया कि सौरभ की सिर कटी लाश खेत में मिली है। मिथुन के अनुसार, सौरभ की हत्या के पीछे कौन है, हत्या क्यों की है, इसके बारे में परिजन को कोई जानकारी नहीं है। भाई का किसी के साथ कोई विवाद भी नहीं था।
Trending Videos
सौरभ (26) पुत्र भोजराज सिंह निवासी गादुरी, निधौली कलां, एटा पेशे से टैक्सी चालक था। सौरभ अपनी पत्नी प्रीति और बेटे के साथ बड़े भाई मिथुन, जो कि पेशे से हलवाई है, उनके परिवार के साथ फिरोजाबाद के उत्तर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर में मकान बनाकर रहता था। भाई मिथुन के अनुसार सौरभ 9 जनवरी की शाम 5 बजे करीब घर से निकला था। उसने बताया था कि किसी दोस्त ने मिलने बुलाया है और कुछ देर में घर वापस आ जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मगर, वह देर रात तक वापस नहीं आया। फोन भी बंद आने लगा। परिजन ने तलाश की, उसका कोई सुराग नहीं लगा। रविवार सुबह 8 बजे करीब जाखई गांव में रहने वाले ससुर प्रेमपाल और साले रवि और करूआ ने फोन पर बताया कि सौरभ की सिर कटी लाश खेत में मिली है। मिथुन के अनुसार, सौरभ की हत्या के पीछे कौन है, हत्या क्यों की है, इसके बारे में परिजन को कोई जानकारी नहीं है। भाई का किसी के साथ कोई विवाद भी नहीं था।
कोटला रोड के हरीश की गाड़ी टैक्सी के तौर पर चलाता था
मिथुन के अनुसार सौरभ कोटला रोड निवासी हरीश ठाकुर की टैक्सी चालता था। वह पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था। अन्य तीन भाई कृष्णा, हिमांशु, हर्ष गुड़गांव में रहकर निर्माण श्रमिक का काम करते हैं।
एक ही परिवार में हुई थी मिथुन और सौरभ की शादी
मिथुन और सौरभ की शादी वर्ष 2014 में जाखई, नारखी के प्रेमपाल सिंह की दो बेटियों से हुई थी। प्रेमपाल की बड़ी बेटी ज्योति का विवाह मिथुन और छोटी प्रीति का सौरभ के साथ हुआ था। सौरभ के पास एक बेटा है। दोनों भाई एक साथ अपने-अपने परिवार को लेकर लक्ष्मीनगर, उत्तर में बनाए मकान में रहते हैं। मिथुन ने बताया कि वह हलवाई का काम कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। इधर, घटना की सूचना मिलते ही सौरभ के गांव और परिवार, रिश्तेदार आदि भी पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए और शव देख बिलखने लगे।
मिथुन के अनुसार सौरभ कोटला रोड निवासी हरीश ठाकुर की टैक्सी चालता था। वह पांच भाइयों में दूसरे नंबर का था। अन्य तीन भाई कृष्णा, हिमांशु, हर्ष गुड़गांव में रहकर निर्माण श्रमिक का काम करते हैं।
एक ही परिवार में हुई थी मिथुन और सौरभ की शादी
मिथुन और सौरभ की शादी वर्ष 2014 में जाखई, नारखी के प्रेमपाल सिंह की दो बेटियों से हुई थी। प्रेमपाल की बड़ी बेटी ज्योति का विवाह मिथुन और छोटी प्रीति का सौरभ के साथ हुआ था। सौरभ के पास एक बेटा है। दोनों भाई एक साथ अपने-अपने परिवार को लेकर लक्ष्मीनगर, उत्तर में बनाए मकान में रहते हैं। मिथुन ने बताया कि वह हलवाई का काम कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। इधर, घटना की सूचना मिलते ही सौरभ के गांव और परिवार, रिश्तेदार आदि भी पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए और शव देख बिलखने लगे।
पुलिस के सामने सवाल, आखिर कौन था वो दोस्त, क्यों की बेरहमी से हत्या, कहां है सिर
इस वारदात ने पुलिस के सामने चुनौती पेश कर दी है। पुलिस कई सवालों में उलझी है। इनमें पुलिस के सामने मुख्य सवाल यह है कि आखिर 9 जनवरी की शाम करीब 5 बजे सौरभ अपने किस दोस्त के बुलावे पर उससे मिलने गया था। सौरभ की हत्या आखिर क्यों इतनी बेरहमी से की गई है और किसने की है, इसके अलावा सिर काटकर कहां फेंका गया है। पुलिस के लिए सबसे बड़ी गुत्थी यह है कि हत्या के लिए जाखई गांव को ही क्यों चुना गया। सौरभ की ससुराल इसी गांव में है। इधर, ससुराल पक्ष का दावा है कि सौरभ उस दिन उनके घर आया ही नहीं था। बिना सिर की लाश मिलना इस बात की ओर इशारा करता है कि हत्यारों ने पहचान छुपाने की कोशिश की है या फिर यह किसी रंजिश का नतीजा है।
पुलिस की कार्रवाई
मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटा लिए हैं। पुलिस अब सौरभ की कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगाल रही है ताकि उस रहस्यमयी कॉलर तक पहुंचा जा सके जिसने उसे आखिरी बार फोन किया था। एसएसपी ने चार टीमों को इस घटना के खुलासे के लिए लगाया है।
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस गहनता से इस मामले की पड़ताल कर रही है। -सौरभ दीक्षित, एसएसपी
ये भी पढ़ें-UP: बांग्लादेश से ऐसे होती है भारत में घुसपैठ, 38 बांग्लादेशियों ने खोले थे चाैंकाने वाले राज; वापस भेजे
इस वारदात ने पुलिस के सामने चुनौती पेश कर दी है। पुलिस कई सवालों में उलझी है। इनमें पुलिस के सामने मुख्य सवाल यह है कि आखिर 9 जनवरी की शाम करीब 5 बजे सौरभ अपने किस दोस्त के बुलावे पर उससे मिलने गया था। सौरभ की हत्या आखिर क्यों इतनी बेरहमी से की गई है और किसने की है, इसके अलावा सिर काटकर कहां फेंका गया है। पुलिस के लिए सबसे बड़ी गुत्थी यह है कि हत्या के लिए जाखई गांव को ही क्यों चुना गया। सौरभ की ससुराल इसी गांव में है। इधर, ससुराल पक्ष का दावा है कि सौरभ उस दिन उनके घर आया ही नहीं था। बिना सिर की लाश मिलना इस बात की ओर इशारा करता है कि हत्यारों ने पहचान छुपाने की कोशिश की है या फिर यह किसी रंजिश का नतीजा है।
पुलिस की कार्रवाई
मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटा लिए हैं। पुलिस अब सौरभ की कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगाल रही है ताकि उस रहस्यमयी कॉलर तक पहुंचा जा सके जिसने उसे आखिरी बार फोन किया था। एसएसपी ने चार टीमों को इस घटना के खुलासे के लिए लगाया है।
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस गहनता से इस मामले की पड़ताल कर रही है। -सौरभ दीक्षित, एसएसपी
ये भी पढ़ें-UP: बांग्लादेश से ऐसे होती है भारत में घुसपैठ, 38 बांग्लादेशियों ने खोले थे चाैंकाने वाले राज; वापस भेजे