{"_id":"6961509a88c6a51e900cd3f7","slug":"vanshika-reached-ayodhya-by-skating-to-see-lord-ram-firozabad-news-c-169-1-mt11005-164924-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: राम दर्शन के लिए स्केटिंग कर अयोध्या पहुंची वंशिका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: राम दर्शन के लिए स्केटिंग कर अयोध्या पहुंची वंशिका
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Sat, 10 Jan 2026 12:31 AM IST
विज्ञापन
स्केटर वंशिका अपने पिता शिवशंकर के साथ खड़ी हुई। स्रोतः स्वयं
- फोटो : स्केटर वंशिका अपने पिता शिवशंकर के साथ खड़ी हुई। स्रोतः स्वयं
विज्ञापन
शिकोहाबाद। क्षेत्र के अमृत नगर की रहने वाली 8 वर्षीय वंशिका यादव ने स्केटिंग करते हुए शिकोहाबाद से अयोध्या तक का 450 किलोमीटर का सफर तय कर रामलला के दर्शन किए।
सेना में तैनात शिवशंकर यादव की सुपुत्री वंशिका ने 3 जनवरी को अपनी इस यात्रा का आगाज किया था। कड़ाके की ठंड और शीतलहर भी वंशिका ने प्रतिदिन औसतन 70 किलोमीटर स्केटिंग की और मात्र 5 दिनों में अयोध्या पहुंचकर मत्था टेका।
वंशिका के इस सफर में उसके पिता शिवशंकर यादव सुरक्षा कवच बनकर साथ रहे। वे कार से पूरी यात्रा के दौरान अपनी बेटी के पीछे-पीछे चलते रहे। रास्ते में जिस किसी ने भी इस नन्ही बच्ची के जज्बे को देखा, वह दंग रह गया। कानपुर टोल प्लाजा समेत विभिन्न स्थानों पर टोल मैनेजरों और आम जनता ने फूल बरसाकर वंशिका का भव्य स्वागत किया और उसकी हिम्मत की सराहना की। आगरा के केंद्रीय विद्यालय-1 में पढ़ने वाली वंशिका के लिए यह कोई पहली उपलब्धि नहीं है। उसकी मां पूनम देवी ने बताया कि वंशिका इससे पहले भी स्केटिंग के जरिए केदारनाथ और हरिद्वार जैसी दुर्गम और लंबी यात्राएं सफलतापूर्वक पूरी कर चुकी है।
सोशल मीडिया पर छाई राम भक्त वंशिका
अयोध्या में दर्शन करने के बाद पिता-पुत्री वापस शिकोहाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। उम्मीद है कि वे 12 जनवरी तक घर पहुंच जाएंगे। इस बीच, वंशिका की स्केटिंग यात्रा के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
Trending Videos
सेना में तैनात शिवशंकर यादव की सुपुत्री वंशिका ने 3 जनवरी को अपनी इस यात्रा का आगाज किया था। कड़ाके की ठंड और शीतलहर भी वंशिका ने प्रतिदिन औसतन 70 किलोमीटर स्केटिंग की और मात्र 5 दिनों में अयोध्या पहुंचकर मत्था टेका।
विज्ञापन
विज्ञापन
वंशिका के इस सफर में उसके पिता शिवशंकर यादव सुरक्षा कवच बनकर साथ रहे। वे कार से पूरी यात्रा के दौरान अपनी बेटी के पीछे-पीछे चलते रहे। रास्ते में जिस किसी ने भी इस नन्ही बच्ची के जज्बे को देखा, वह दंग रह गया। कानपुर टोल प्लाजा समेत विभिन्न स्थानों पर टोल मैनेजरों और आम जनता ने फूल बरसाकर वंशिका का भव्य स्वागत किया और उसकी हिम्मत की सराहना की। आगरा के केंद्रीय विद्यालय-1 में पढ़ने वाली वंशिका के लिए यह कोई पहली उपलब्धि नहीं है। उसकी मां पूनम देवी ने बताया कि वंशिका इससे पहले भी स्केटिंग के जरिए केदारनाथ और हरिद्वार जैसी दुर्गम और लंबी यात्राएं सफलतापूर्वक पूरी कर चुकी है।
सोशल मीडिया पर छाई राम भक्त वंशिका
अयोध्या में दर्शन करने के बाद पिता-पुत्री वापस शिकोहाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। उम्मीद है कि वे 12 जनवरी तक घर पहुंच जाएंगे। इस बीच, वंशिका की स्केटिंग यात्रा के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।