{"_id":"696d1d513bff46e71909cc92","slug":"health-temples-were-found-closed-in-kailai-and-rampur-and-no-doctor-was-posted-in-suraya-firozabad-news-c-169-1-sagr1024-165612-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: कैलई और रामपुर में बंद मिले आरोग्य मंदिर, सुराया में डॉक्टर तैनात नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: कैलई और रामपुर में बंद मिले आरोग्य मंदिर, सुराया में डॉक्टर तैनात नहीं
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Sun, 18 Jan 2026 11:20 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
फिरोजाबाद। जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की हकीकत परखने के लिए शासन के निर्देश पर गठित लखनऊ, अलीगढ़ और कासगंज की संयुक्त टीम ने शनिवार के बाद रविवार को भी निरीक्षण जारी रखा। दूसरे दिन के निरीक्षण में ग्रामीण इलाकों की स्वास्थ्य सेवाओं की गंभीर खामियां सामने आईं।
टीम जब कैलई और रामपुर गांव पहुंची तो वहां संचालित आरोग्य मंदिर बंद मिले। न तो कोई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद था। एका के सुराया सामुदायिक क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान चिकित्सक की तैनाती नहीं मिली। ग्रामीणों ने टीम को बताया कि यहां नियमित रूप से डॉक्टर नहीं आते, जिससे मरीजों को मजबूरी में निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है। दवाओं की उपलब्धता और साफ-सफाई व्यवस्था पर भी सवाल उठे। निरीक्षण टीम ने स्वास्थ्य केंद्रों की उपस्थिति पंजिका, दवा स्टॉक, साफ-सफाई और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की गहनता से जांच की। कई स्थानों पर व्यवस्थाएं कागजों में दुरुस्त और जमीन पर कमजोर पाई गईं। टीम के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि निरीक्षण रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।
Trending Videos
फिरोजाबाद। जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की हकीकत परखने के लिए शासन के निर्देश पर गठित लखनऊ, अलीगढ़ और कासगंज की संयुक्त टीम ने शनिवार के बाद रविवार को भी निरीक्षण जारी रखा। दूसरे दिन के निरीक्षण में ग्रामीण इलाकों की स्वास्थ्य सेवाओं की गंभीर खामियां सामने आईं।
टीम जब कैलई और रामपुर गांव पहुंची तो वहां संचालित आरोग्य मंदिर बंद मिले। न तो कोई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद था। एका के सुराया सामुदायिक क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान चिकित्सक की तैनाती नहीं मिली। ग्रामीणों ने टीम को बताया कि यहां नियमित रूप से डॉक्टर नहीं आते, जिससे मरीजों को मजबूरी में निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है। दवाओं की उपलब्धता और साफ-सफाई व्यवस्था पर भी सवाल उठे। निरीक्षण टीम ने स्वास्थ्य केंद्रों की उपस्थिति पंजिका, दवा स्टॉक, साफ-सफाई और मरीजों को दी जा रही सुविधाओं की गहनता से जांच की। कई स्थानों पर व्यवस्थाएं कागजों में दुरुस्त और जमीन पर कमजोर पाई गईं। टीम के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि निरीक्षण रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
