{"_id":"696d1ddfb167ec9d4507552b","slug":"mahananda-express-cancelled-trains-running-two-to-eight-hours-late-firozabad-news-c-169-1-sagr1026-165583-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: महानंदा एक्सप्रेस रद्द, दो से आठ घंटे देरी से चल रहीं ट्रेनें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: महानंदा एक्सप्रेस रद्द, दो से आठ घंटे देरी से चल रहीं ट्रेनें
विज्ञापन
सांकेतिक
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
टूंडला। लगातार पड़ रहा कोहरा रेलयात्रियों के लिए मुसीबत बना हुआ है। रविवार को अपने निर्धारित समय से चलने वाली ट्रेनें दो से आठ घंटे की देरी से टूंडला पहुंची। वहीं रेल प्रशासन ने अप की महांनदा एक्सप्रेस को रद्द कर दिया। ट्रेनों के घंटों लेट होने से गलनभरी सर्दी में रेलयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
तड़के कोहरा आने से ट्रेनों की तीब्रगति को धीमी कर दिया। दिल्ली और आगरा की ओर जाने वाली अवध एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे, मरूधर एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे, गरीबरथ एक्सप्रेस तीन घंटे, मगध एक्सप्रेस तीन घंटे, आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस तीन घंटे, तेजस एक्सप्रेस आठ घंटे, गोमती एक्सप्रेस दो घंटे, फरक्का एक्सप्रेस ढाई घंटे टूंडला पहुंची।
इधर, कानपुर की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे, ऊंचाहार एक्सप्रेस चार घंटे, फरक्का एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे, कालिंदी एक्सप्रेस पांच घंटे, ब्रह्मपुत्र मेल चार घंटे, नेताजी एक्सप्रेस दो घंटे, मुरी एक्सप्रेस ढाई घंटे, नीलांचल एक्सप्रेस दो घंटे, नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस दो घंटे, महानंदा एक्सप्रेस ढाई घंटे, गोमती एक्सप्रेस तीन घंटे, तेजस एक्सप्रेस सात घंटे देरी से टूंडला पहुंची।
Trending Videos
टूंडला। लगातार पड़ रहा कोहरा रेलयात्रियों के लिए मुसीबत बना हुआ है। रविवार को अपने निर्धारित समय से चलने वाली ट्रेनें दो से आठ घंटे की देरी से टूंडला पहुंची। वहीं रेल प्रशासन ने अप की महांनदा एक्सप्रेस को रद्द कर दिया। ट्रेनों के घंटों लेट होने से गलनभरी सर्दी में रेलयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
तड़के कोहरा आने से ट्रेनों की तीब्रगति को धीमी कर दिया। दिल्ली और आगरा की ओर जाने वाली अवध एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे, मरूधर एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे, गरीबरथ एक्सप्रेस तीन घंटे, मगध एक्सप्रेस तीन घंटे, आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक एक्सप्रेस तीन घंटे, तेजस एक्सप्रेस आठ घंटे, गोमती एक्सप्रेस दो घंटे, फरक्का एक्सप्रेस ढाई घंटे टूंडला पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर, कानपुर की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे, ऊंचाहार एक्सप्रेस चार घंटे, फरक्का एक्सप्रेस साढ़े छह घंटे, कालिंदी एक्सप्रेस पांच घंटे, ब्रह्मपुत्र मेल चार घंटे, नेताजी एक्सप्रेस दो घंटे, मुरी एक्सप्रेस ढाई घंटे, नीलांचल एक्सप्रेस दो घंटे, नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस दो घंटे, महानंदा एक्सप्रेस ढाई घंटे, गोमती एक्सप्रेस तीन घंटे, तेजस एक्सप्रेस सात घंटे देरी से टूंडला पहुंची।
