{"_id":"68c56b687cfcaf257603698d","slug":"investigation-started-on-inclusion-of-names-of-people-from-non-community-in-ration-cards-firozabad-news-c-169-1-vrn1001-156074-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: राशन कार्ड में गैर समुदाय के लोगों के नाम शामिल करने की जांच शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: राशन कार्ड में गैर समुदाय के लोगों के नाम शामिल करने की जांच शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Sat, 13 Sep 2025 06:32 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
- कार्ड धारक महिला और राशन डीलर से शुरू हुई पूछताछ
संवाद न्यूज एजेंसी
शिकोहाबाद। हिंदू महिला के राशन कार्ड में गैर समुदाय के पांच लोगों के नाम शामिल करने की जांच शुरू हो गई है। खाद्य विभाग के अधिकारियों में इस गड़बड़ी के सामने आने के बाद खलबली मच गई है। गोपनीय विभाग से लेकर विभागीय अधिकारियों ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके लिए कार्ड धारक एवं राशन डीलर से भी पूछताछ शुरू हो चुकी है।
शहर के कृष्णा नगर निवासी सरोज देवी के राशन कार्ड में गैर समुदाय के पांच लोगों के नाम दर्ज हैं। जबकि कोरोना काल में प्रशासन ने उनका और उनकी दो बेटियों के नाम से राशन कार्ड बनवाया था, लेकिन राशन कार्ड पर गैर समुदाय के पांच लोगों के नाम दर्ज मिले।
शनिवार को इस मामले के उजागर होने के बाद खाद्य विभाग के अधिकारियों में खलबली मच गई। अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू करा दी। इसके लिए शनिवार को महिला एवं राशन डीलर से भी पूछताछ की गई है। पूर्ति निरीक्षक शिकोहाबाद संगीता यादव ने बताया कि मामले की अभी जांच की जा रही है।
छः वर्षों तक कौन लेता रहा राशन
शिकोहाबाद। महिला का राशन कार्ड वर्ष 2018 में बना था। तभी से इस राशन कार्ड पर गैर समुदाय के पांच लोगों के नाम शामिल हैं। जबकि महिला को तीन यूनिट का राशन मिल रहा था। अब सवाल यह है कि गैर समुदाय के लोगों के नाम का राशन आखिर किसको दिया जा रहा था। संवाद

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
शिकोहाबाद। हिंदू महिला के राशन कार्ड में गैर समुदाय के पांच लोगों के नाम शामिल करने की जांच शुरू हो गई है। खाद्य विभाग के अधिकारियों में इस गड़बड़ी के सामने आने के बाद खलबली मच गई है। गोपनीय विभाग से लेकर विभागीय अधिकारियों ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके लिए कार्ड धारक एवं राशन डीलर से भी पूछताछ शुरू हो चुकी है।
शहर के कृष्णा नगर निवासी सरोज देवी के राशन कार्ड में गैर समुदाय के पांच लोगों के नाम दर्ज हैं। जबकि कोरोना काल में प्रशासन ने उनका और उनकी दो बेटियों के नाम से राशन कार्ड बनवाया था, लेकिन राशन कार्ड पर गैर समुदाय के पांच लोगों के नाम दर्ज मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार को इस मामले के उजागर होने के बाद खाद्य विभाग के अधिकारियों में खलबली मच गई। अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू करा दी। इसके लिए शनिवार को महिला एवं राशन डीलर से भी पूछताछ की गई है। पूर्ति निरीक्षक शिकोहाबाद संगीता यादव ने बताया कि मामले की अभी जांच की जा रही है।
छः वर्षों तक कौन लेता रहा राशन
शिकोहाबाद। महिला का राशन कार्ड वर्ष 2018 में बना था। तभी से इस राशन कार्ड पर गैर समुदाय के पांच लोगों के नाम शामिल हैं। जबकि महिला को तीन यूनिट का राशन मिल रहा था। अब सवाल यह है कि गैर समुदाय के लोगों के नाम का राशन आखिर किसको दिया जा रहा था। संवाद