{"_id":"69614e478a316be2f1027494","slug":"love-marriage-after-friendship-over-phone-girls-body-burnt-after-being-murdered-in-jhajjar-firozabad-news-c-169-1-mt11005-164881-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: फोन पर दोस्ती के बाद प्रेम विवाह... झज्जर में हत्या कर जला दिया युवती का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: फोन पर दोस्ती के बाद प्रेम विवाह... झज्जर में हत्या कर जला दिया युवती का शव
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Sat, 10 Jan 2026 12:21 AM IST
विज्ञापन
सांकेतिक
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
फिरोजाबाद। थाना टूंडला क्षेत्र के नगला राधेलाल की एक युवती को फोन पर हुई झज्जर (हरियाणा) के युवक से दोस्ती के बाद उससे प्रेम विवाह करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। प्रेमी से पति बने युवक ने परिजन के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को जलाकर साक्ष्य भी नष्ट कर दिए। मृतका के परिजन ने शुक्रवार को टूंडला थाने में अपहरण के मुकदमे में एडीजे कोर्ट में अपने अधिवक्ता के जरिये फौती यानी मृत्यु संबंधी रिपोर्ट दाखिल की।
लाखन सिंह निवासी नगला राधेलाल, टूंडला ने बताया कि उनकी बेटी आशा को 30 अगस्त 2024 को देवेंद्र सिंह चौहान निवासी खेड़ी सुल्तान, माछरौली, झज्जर, हरियाणा ले गया था। इस संबंध में थाना टूंडला में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद बेटी की जिद पर 30 अप्रैल 2025 को देवेंद्र के साथ ही उसकी शादी कर दी गई थी। 19 दिसंबर 2025 को सूचना मिली कि दामाद देवेंद्र और उसके परिजन ने मिलकर 18 दिसंबर को बेटी की हत्या कर दी और रात में ही बिना सूचना दिए शव को जला दिया गया। इस मामले में झज्जर पुलिस को तहरीर देकर बेटी की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसके अलावा टूंडला थाने में दर्ज अपहरण की प्राथमिकी, जिसमें की कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। इस केस में भी पीड़ित परिवार ने बेटी की हत्या के संबंध में बयान दे दिए हैं। पिता लाखन सिंह ने बताया कि उनकी बेटी की देवेंद्र सिंह चौहान से किसी प्रकार फोन पर बातचीत के बाद दोस्ती और फिर प्रेम संबंध हुए थे। नहीं पता था कि जिस युवक से बेटी की जिद के कारण शादी कर रहे हैं। वही उसकी हत्या कर देंगे।
Trending Videos
लाखन सिंह निवासी नगला राधेलाल, टूंडला ने बताया कि उनकी बेटी आशा को 30 अगस्त 2024 को देवेंद्र सिंह चौहान निवासी खेड़ी सुल्तान, माछरौली, झज्जर, हरियाणा ले गया था। इस संबंध में थाना टूंडला में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद बेटी की जिद पर 30 अप्रैल 2025 को देवेंद्र के साथ ही उसकी शादी कर दी गई थी। 19 दिसंबर 2025 को सूचना मिली कि दामाद देवेंद्र और उसके परिजन ने मिलकर 18 दिसंबर को बेटी की हत्या कर दी और रात में ही बिना सूचना दिए शव को जला दिया गया। इस मामले में झज्जर पुलिस को तहरीर देकर बेटी की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसके अलावा टूंडला थाने में दर्ज अपहरण की प्राथमिकी, जिसमें की कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। इस केस में भी पीड़ित परिवार ने बेटी की हत्या के संबंध में बयान दे दिए हैं। पिता लाखन सिंह ने बताया कि उनकी बेटी की देवेंद्र सिंह चौहान से किसी प्रकार फोन पर बातचीत के बाद दोस्ती और फिर प्रेम संबंध हुए थे। नहीं पता था कि जिस युवक से बेटी की जिद के कारण शादी कर रहे हैं। वही उसकी हत्या कर देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन